कतरास। रामकनाली कोलियरी यूनियन कार्यालय (BCKU) में स्वाधीनता आंदोलन के दौरान जालियांवाला बाग कांड के शहीद सेनानियों को याद किया गया। मौर्न धारण कर शहीदों है को श्रद्धा-सुमन अर्पित की गई।स्वतंत्रता संग्राम में ब्रिटिश हुकूमत द्वारा किया गया इतिहास का सबसे बड़ा नरसंहार जालियांवाला बाग कांड है। मजदूर नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा ने बताया कि जिस देश को आजाद कराने में शहीद-ए-आजम भगत सिंह राजगुरू,सुखदेव,खुदीराम चन्द्रशेखर आजाद सहित लाखों देश भक्तों ने बलिदान दिया है।जिस मूल्यों के लिए स्वाधीनता सेनानियों ने संग्राम किया,वर्तमान में केन्द्र की सरकार उन मूल्यों को तार-तार कर रही है। दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला इलेक्ट्रॉल बांड घोटाला है।इस घोटाला से शहीदों का मान-प्रतिष्ठा प्रभावित हुई है। शहीदों को सीटू नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा,साजन महतो, शक्ति महतो,शंकर महतो, बिक्रम महतो,राकेश महतो, फुलचंद कुम्हार,मिथुन कुम्हार एवं अन्य साथी ने नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
रामकनाली कोलियरी में याद किए गए जालियांवाला बाग कांड, शहीद सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि
