धनबाद : लोयाबाद थाना में पदस्थापित असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ एसीबी की टीम ने घर दबोचा व गिरफ्तार कर लिया। एसबीके एसपी सहदेव साहब ने बताया कि दो पक्षों के बीच किसी मामले को लेकर विवाद हुआ था और थाने में मामला दर्ज हुआ था। एक पक्ष का केस कमजोर करने के लिए एएसआई द्वारा रिश्वत के रूप में पहले 30 हजार रुपए मांगी की गई। बाद में मामला 10 हजार रुपए में तय हो गया. पीड़ित ने इसकी जानकारी एसीबी को दी इसके बाद बुधवार को उसे रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया।
LOYABAD : एएसआई मनोज कुमार मिश्रा को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार
