October 1, 2023

एजेंसी उपलब्ध कराएगा अनुशासित एवं भरोसेमंद सुरक्षा गार्ड: विशाल

DHANBAD | शनिवार को दुर्गा सोरेन सेना के युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह विशाल फोर्स के संस्थापक विशाल वाल्मीकि ने नावाडीह के मनोरमा अपार्टमेंट में जेड प्लस सिक्युरिटी सर्विसेज का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया को बताया कि आज के दौर में सुरक्षा को लेकर अस्पतालों, होटलों अपार्टमेंट, मॉल इत्यादि जगहों पर सुरक्षा गार्ड की तलाश रहती है।जेड प्लस सिक्युरिटी सर्विसेज प्राइवेट कंपनी भरोसेमंद, मजबूत एवं अनुशासित सुरक्षा गार्ड मुहैया कराकर इस आवश्यकता को पूरा करेगा। साथ ही हमारी एजेंसी धनबाद के बेरोजगारों को होटलों मॉल अपार्टमेंट में गार्ड का रोजगार देगी ताकि भविष्य में काम मिलने से युवा सही रास्ते पर चल सके।उन्होंने कहा आनेवाले समय में जेड प्लस सिक्युरिटी सर्विसेज जिले में अपनी अच्छी सर्विस से, अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब होगी, ऐसा मुझे पुर्ण विश्वास है।जेड प्लस सिक्युरिटी सर्विसेज के प्रोपराइटर राजकुमार बाल्मीकि ने कहा कि आजकल लोग अपनी सुरक्षा को लेकर ज्यादा ध्यान रखने लगे हैं और इसी कड़ी में लोगो को सुरक्षा मुहैया करवाना मेरी संस्था का मुख्य उद्देश्य है । मौके पर दुर्गा सोरेन सेना के जिलाध्यक्ष राहुल मिश्रा, जिला सचिव महबूब अनवर ,मुकेश गुप्ता, छोटू गुप्ता, सोएब खान, पीयूष रिटोलिया, प्रेम कुमार,रंजीत कुमार रंजन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *