DHANBAD | देश के विभिन्न राज्यों में पत्रकारों पर हो रहे हमले व पत्रकारो को प्रताड़ित करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामला धनबाद जिले के महुदा थाना क्षेत्र का है। जहाँ पत्रकार को खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार को फोन पर गाली गलौज के साथ-साथ जान से मारने की धमकी भी दी गई। ज्ञात हो कि पत्रकार शमशेर खान महुदा थाना क्षेत्र से एक निजी अखबार के पत्रकार है। उक्त मामले पर कोयलांचल पत्रकार संघ ने संज्ञान लेते हुए अध्यक्ष मो० मुख्तार अंसारी के निर्देशानुसार महामंत्री राहुल मिश्रा के नेतृत्व में महुदा थाना प्रभारी योगेश कुमार महतो से मिलकर उचित कारवाई की माँग करते हुए लिखित शिकायत दी है। पत्रकार ने दिए लिखित शिकायत में कहा है कि 9 जुलाई को कतरास थाना क्षेत्र में एक मजदूर की संदिग्ध स्थिति में मौत को लेकर परिजनों ने कतरास थाना का घेराव किया था, जो खबर 10 जुलाई को प्रकाशित हुई थी। खबर प्रकाशित होने के बाद वशिष्ठ चौहान नामक व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप कॉल करके कहा गया कि तुम बहुत बड़ा पत्रकार हो गया है और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आगे कहा कि तुम्हे झूठे रंगदारी और मर्डर केस में फंसा देंगे। तुम कतरास में कहीं दिखा तो तुम्हारा टांग कबाड़ देंगे। वहीं महुदा पुलिस ने पत्रकार संघ को आश्वस्त किया कि जाँच कर उचित कारवाई की जाएगी तथा दोषी को नही बक्शा जाएगा।
Related Posts
MAHUDA | राधानगर निवासी अब्दुल कलाम की पुत्री की शादी समारोह में शामिल हुए जनशक्ति दल अध्यक्ष सूरज महतो, दी बधाई
MAHUDA | शुनिवार 4 नवंबर को महुदा राधानगर निवासी अब्दुल कलाम की पुत्री शादी समारोह में जनशक्ति दल अध्यक्ष सूरज…
MAHUDA | बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम मुरलीडीह में शिवानी कप फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 का शानदार आयोजन
जिप अध्यक्ष शारदा सिंह व झामुमो नेता रतिलाल टूडू ने ट्रॉफी व नगद पुरस्कार वितरण कर खिलाड़ियों का बढ़ाया मनाेबल…
MAHUDA | अंतिम संस्कार में शामिल होने दामोदर घाट पहुंचे जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो
MAHUDA | 24 सितंबर रविवार को महुदा स्थित राधानगर निवासी उमाशंकर सिंह का निधन हो गया। इस दु:खद घटना की…