Saturday, October 5, 2024
HomeधनबादDHANBAD | संघ के कार्यकर्ता शंकर डे की हत्या की निष्पक्ष जाँच...

DHANBAD | संघ के कार्यकर्ता शंकर डे की हत्या की निष्पक्ष जाँच हो:एकल अभियान

कैंडल मार्च निकाल दी दिवंगत को श्रद्धांजलि

DHANBAD | एकल अभियान से संबद्ध ग्राम स्वराज मंच एवं जय हनुमान हॉकी क्लब द्वारा बड़ी संख्या में गुरुवार को धनबाद के जिला परिषद् मैदान से रणधीर वर्मा चौक तक एक विशाल जन आक्रोश यात्रा निकाली गई.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता स्वर्गीय शंकर डे के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी धारा के तहत सजा दिलाने हेतु आह्वाहन के साथ मोमबत्ती व दीपक जला करके स्वर्गीय शंकर डे के स्मृति में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। एकल अभियान ग्राम स्वराज मंच के सदस्य उदय प्रताप सिंह ने कहा की संघ (RSS) के कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला दुर्भाग्यपूर्ण है । संघ के कार्यकर्ता समाज हित हेतु अपना सर्वशय त्याग करके सदैव तत्पर रहते है । कही बाढ़ हो, या भूकंप हो, या करोना जैसा भीषण प्राकृतिक आपदा हो, रेलवे हादसा हो या कोई भी प्राकृतिक व मानवकृत हादसा हो, संघ के कार्यकर्ता समाज हित हेतु सदैव बिना किसी स्वार्थ और रिवॉर्ड के समाज-हित हेतु खड़े होते होते है । और ऐसे कार्यकर्ताओं के लिये उनको न्याय प्राप्त हो इसके लिए भी समाज को ही चिंता करना है । एकल अभियान उत्तर झारखंड संभाग के अध्यक्ष रवींद्र ओझा ने बताया की यह जन-आक्रोश है और जब तक शंकर डे के हत्या की ईमानदारी और निष्पक्षता से जाँच कर हत्यारों को कड़ी से कड़ी धारा के तहत गिरफ़्तारी व सजा नहीं होगी,एकल अभियान विरोध प्रदर्शन करते रहेगा, संगठन उनके परिवार की भी चिंता करेगा और हमारे संगठन से प्रतिनिधि भी लगातार पीड़ित परिवार के संपर्क में है । आने वाले समय में ग्राम स्वराज मंच द्वारा पूर्वी टुंडी क्षेत्र में भी हज़ारो की संख्या में जन-आक्रोश यात्रा, थाना का घेराव किया जायेगा । एकल अभियान से संबद्ध ग्राम स्वराज मंच एवं जय हनुमान हॉकी क्लब द्वारा आयोजित अविलंब प्रशासनिक कार्यवाही हेतु निकाली गई जन-आक्रोश यात्रा में ग्रामीण व शहरी बंधुओं ने भाग लिया । लोग अपने विरोध दर्ज कराने पूर्वी टुंडी से धनबाद आए । इस यात्रा में विशेष तौर पर युवाओं ने एवं बहनों ( महिला ) ने भाग लिया और संघ के कार्यकर्ता शंकर डे के लिए अविलंब प्रशासनिक कार्यवाही हेतु आह्वान कर स्वर्गीय शंकर डे को रणधीर वर्मा चौक पर दीप जला कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवींद्र ओझा, उदय प्रताप सिंह, निशांत सिंह, मनीष ठक्कर, अजय महतो, हर्ष सिंह, बूटी चौहान, सोनम बिरुआ, सांभवी सिंह, एकल फ्यूचर धनबाद महानगर, एकल ग्राम स्वराज मंच के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments