Mahuda News: बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने का लिया गया संकल्प, प्रभात फेरी से हुआ शुभारंभ, जयकारों से गूंजा अंबेडकर नगर
Mahuda News: अंबेडकर नगर कांड्रा महुदा मोड़ पर सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के पावन अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने हर्षोल्लास के साथ प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी की शुरुआत महुदा मोड़ चौक से हुई, जहां विनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
गाजे-बाजे और नारों के साथ निकला जुलूस
बाबा साहेब की वेशभूषा में सजे श्रद्धालु गाजे-बाजे और “जय भीम” के नारों के साथ तेलमोचो होते हुए पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते नजर आए। यह जुलूस पुनः अंबेडकर नगर कांड्रा महुदा मोड़ सभा स्थल पर पहुंचा, जहां मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विधायक शत्रुघ्न महतो ने अर्पित की श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो उपस्थित हुए। उन्होंने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का जीवन हमें संविधान के प्रति अटूट आस्था और सामाजिक समानता की प्रेरणा देता है।
जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की रही भागीदारी
इस कार्यक्रम में धनेश्वर महतो, अजय कुमार, शतीस दास, शेखर सिंह, रिवरोधर बाउरी समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभा में वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन संघर्ष, सामाजिक न्याय, और समता के सिद्धांतों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका
कार्यक्रम की सफलता में हारू दास, कालाचंद दास, हरिदास, प्रदीप दास, भगवान दास, हरिलाल, कालीचरण, धीरन दास, सुभाष दास, जेठू दास, कमल कुमार, कौशल, विशाल, रितिक, संजय दास, भोला दास, आनंद दास, और आईना कुमारी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।