बाल विवाह का विरोध घर, एवं परिवार से ही करना होगा, बाल विवाह स्वास्थ समाज निर्माण में सबसे बड़ी बाधा:शारदा सिंह।

MAHUDA | बाल विवाह का विरोध घर परिवार से करना होगा, तभी बाल विवाह मुक्त गांव की स्थापना कर सकते उक्त बाते जिला परिषद धनबाद के अध्यक्ष शारदा सिंह ने झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंड्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित पंचायत सचिवालय पाथरगडिया में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए कही। सेमिनार की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया नमिता देवी कर रही थी। सेमिनार में वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, महिला मण्डल, किशोरी मण्डल के सदस्यों ने काफी संख्या में भाग लिया। मुख्य अतिथि श्रीमति शारदा सिंह ने कहा की बाल विवाह से स्वास्थ्य समाज निर्माण में सबसे बड़ी बाधा है, बाल विवाह का खिलाफ घर परिवार से ही करना होगा, जहां जहां बाल विवाह हो रही है ऐसे विवाह समारोह में नही जाने का संकल्प लेना होगा , बाल विवाह होने पर तुरन्त इसकी शिकायत ट्रस्ट को करे। बाल विवाह मूक समाज निर्माण एवं बाल मित्र जिला बनाने में झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट लम्बे समय से कार्य कर रही है इस नेक कार्य में हम सभी को सहयोग करने की आवश्यकता है। झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के संस्थापक शंकर रवानी ने कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण के लिए देश स्तर पर सामाजिक आन्दोलन चलाया जा रहा है आज हम सब को मिलकर संकल्प लेना होगा की पाथरगडिय पंचायत को बाल विवाह मुक्त पंचायत बनाएंगे। श्री रवानी ने बाल विवाह अधिनियम 2006 एवं पॉक्सो अधिनियम 2012की जानकारी विस्तार से दिया। सेमिनार के अंत में मुख्य अतिथि जिला परिषद धनबाद के अध्यक्ष शारदा सिंह ने उपस्थित सभी लोगो को बाल विवाह न करने एवं नहीं कराने की शपथ दिलाया। मौके पर झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष विनोद महतो, भागीरथ सिंह, दीपक महतो, बेला देवी, माला देवी,जानकी देवी, बिमला देवी, वार्ड सदस्य नीलू देवी, सुलेखत देवी, मंजू देवी, सेविका अलका देवी, नमिता देवी, बबिता देवी, सहिया माला देवी बबिता, सुनीता, अनिता देवी आदि ने संबोधित किया
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें