धनबाद : नए साल के पहले दिन सोमवार को मैथन डैम पर्यटकों से गुलजार रहा. हल्के कोहरे के बीच पिकनिक मनाने के लिए लोगों की रिकॉर्ड भीड़ जुटी. एक लाख से अधिक पर्यटक डैम पर पहुंचे और नववर्ष का जश्न मनाया. धनबाद सहित झारखंड के विभिन्न जिलों व पश्चिम बंगाल के दूरदराज से लोग परिवार के साथ डैम पहुंचे थे. सैलानी सर्द मौसम में प्राकृतिक सुंदरता का मजा लेते नजर आए. डैम के विशाल जलाशय में जमकर नौकाविहार का आनंद भी उठाया. मिलेनियम पार्क, गोल्डन पार्क, हिरण पार्क, सुलेमान पार्क, फूलबागान, चम्मच पहाड़ आदि जगहों की प्राकृतिक सुंदरता से सभी अभिभूत दिखे. नववर्ष पर डीवीसी मैथन परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे ने फूलबागान का फीता काटकर उद्घाटन किया और सैलानियों को समर्पित किया. फूलबागान को रंग-बिरंगे फूलों से खूबसूरत ढंग से सजाया गया था, जो सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. इस मौके पर डैम और पार्कों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. डैम पहुंचे सैलानियों ने साल 2024 में घर-परिवार की सुख-समृद्धि के लिए डैम के समीप स्थित मां कल्याणेश्वरी मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की. मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. मंदिर के बाहर सड़क पर दूर तक भक्तों की कतार लगी रही. VIRAL
Related Posts
LokSabha Election 2024: एसडीपीओ कार्यालय में सिटी एसपी ने प्रभारियों को दिए किए दिशानिर्देश
मैथन: लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इस निमित मैथन स्थित एसडीपीओ कार्यालय में सोमवार…
MAITHAN | धनबाद जिला फुटबॉल लीग: टाटा फीडर सेंटर की टीम ने 3-2 से जेएफसी मैथन टीम को किया पराजित
DHANBAD | मैथन स्टेडियम में जिला फुटबॉल लीग का मैच में टाटा फीडर सेंटर की टीम 3-2 से जेएफसी मैथन…
MAITHAN : मैथन में फूल बगान का हुआ उद्घाटन
उद्घाटन नए वर्ष में सोमवार के सुबह करीब 10 बजे डीवीसी मैथन के परियोजना प्रधान अंजनी दुबे करेंगे। मौके पर डीवीसी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित होंगे।