Maiya Samman Yojana || झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना: दिसंबर माह की राशि ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू

Maiya Samman Yojana

Maiya Samman Yojana

Maiya Samman Yojana || झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत दिसंबर माह की राशि अब लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जिससे वे अपने जीवनस्तर को बेहतर बना सकें। समाज कल्याण विभाग ने बैंकों को राशि ट्रांसफर कर दी है, और 30 दिसंबर से यह राशि लाभार्थियों के खातों में जमा होनी शुरू हो जाएगी।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

राशि ट्रांसफर की प्रक्रिया

बैंक खाता में राशि की ट्रांसफर प्रक्रिया

उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने शुक्रवार को बताया कि मंईयां सम्मान योजना के लिए आवंटन प्राप्त हो चुका है। इसके आधार पर बिल पास करते हुए ट्रेजरी के माध्यम से राशि बैंकों को भेजी जा चुकी है। हालांकि, 28 और 29 दिसंबर को बैंकों की छुट्टियों के कारण 30 दिसंबर से राशि लाभार्थियों के खातों में जमा होने लगेगी।

राशि का भुगतान

सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद ने बताया कि धनबाद जिले में इस माह लगभग तीन लाख 82 हजार लाभार्थियों को सम्मान राशि भेजी जा रही है। सभी बैंकों को एनएफटी (नैशनल फंड ट्रांसफर) के तहत राशि मुहैया कराई जा चुकी है, जिससे लाभार्थियों के खातों में धीरे-धीरे राशि जमा होने की प्रक्रिया जारी है।

मंईयां सम्मान योजना में बदलाव

राशि में वृद्धि

मंईयां सम्मान योजना के तहत इस बार लाभार्थियों को ढाई-ढाई हजार रुपये दिए जा रहे हैं। पहले नवंबर माह तक इस योजना के लाभार्थियों को एक-एक हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते थे, लेकिन इस बार राशि में वृद्धि की गई है।

महिलाओं को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की थी कि दिसंबर माह से 18 से 50 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत आवेदन देने की प्रक्रिया अब भी चल रही है। आवेदन के लिए जरूरी शर्तें हैं कि आवेदक के पास झारखंड का आधार कार्ड और राशन कार्ड होना अनिवार्य है।

राजकीय शोक के कारण स्थगित हुआ समारोह

समारोह की स्थगन सूचना

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद घोषित राजकीय शोक के कारण इस योजना से संबंधित शनिवार को होने वाला समारोह स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, राशि का भुगतान और ट्रांसफर की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी।