मां निलकंठवासिनी लिलोरी स्थान में एक दिवसीय कौशिक अमावश्‍या समारोह संपन्न

कांग्रेस नेता रणविजय सिंह ने दी शुभकामनाएं व बधाई

धनबाद (वार्ता संभाव): सोमवार 2 सितंबर को जय मां तारा एक दिवसीय कौशिक अमावश्‍या समारोह का बड़े ही भक्त‍िमय वातावरण मनाया गया। मां निलकंठवासिनी लिलोरी स्थान सह श्‍मशान मां तारा मंदिर कतरास में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सह  बीजेकेएमएस के महामंत्री रणविजय सिंह बतौर अतिथ‍ि शामिल हुए। इस अवसर पर मां तारा काली मंदिर सम‍िति के सदस्यों ने केशरिया धर्म वस्त्र ओढ़कार सम्मानित किया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

इस अवसर पर कई लोगों ने श्री सिंह को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान महाभंडारा, अमावशीय पूजन, महाआरती, महाभोग वितरण किया गया। कार्यक्रम में गण्‍यमान्य के अलावे काफी लोगों ने हिस्सा लिया। सफल आयोजन में कमेटी के लोगों की सराहनीय भूमिका रही। इस अवसर पर श्री सिंह ने कोशिका अमावश्‍या की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।