🌟 Khushi Kumari MBBS Admission Celebration at NMCH Patna Becomes Pride Moment for Katras
🎉 खुशी की कामयाबी पर बस्ती में हुआ सम्मान समारोह, गुरुकुल और गुरुजनों को दिया श्रेय
📰 MBBS Admission Khushi Kumari NMCH Patna: कतरास के आकाशकिनारी बस्ती की रहने वाली होनहार छात्रा खुशी कुमारी यादव, जिन्हें हाल ही में एनएमसीएच पटना (NMCH Patna) में एमबीबीएस (MBBS) में दाखिला मिला है, को उनके मोहल्ले में सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि ना सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे कतरास क्षेत्र के लिए प्रेरणा बन गई है।
🌸 समाजसेवियों और शिक्षाविदों ने किया खुशी को सम्मानित
खुशी यादव, स्वर्गीय मनोज यादव और मंती देवी की पुत्री हैं। इस सफलता के उपलक्ष्य में आकाशकिनारी बस्ती में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गुरुकुल कतरास के निदेशक डॉ. रंजीत कुमार, जागो संस्था के राकेश रंजन उर्फ चुन्ना यादव, पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान, डॉ. अनिल यादव समेत कई गणमान्य लोगों ने उन्हें शॉल, बुके, कलम, डायरी भेंट कर सम्मानित किया।
🗣️ खुशी ने कहा- यह मेरी नहीं, पूरे कतरास की जीत है
सम्मान समारोह में खुशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और गुरुकुल कोचिंग संस्थान को दिया। उन्होंने कहा, “मेरे हर संघर्ष में परिवार, गुरु और समाज का साथ रहा। मैं इस मौके को पूरी बस्ती को समर्पित करती हूं।”
👥 समारोह में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति
कार्यक्रम में छोटू यादव, राजेश यादव, सतीश एबीएस, रणवीर सिंह, मुकेश यादव, बेबी देवी, अनिता देवी, मूर्ति देवी, नीतू यादव, चंपा यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे और खुशी को बधाई दी।
