Dhanbad | ग्रीन लाइफ झरिया एवं यूथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे मिशन दस हजार पौधारोपण के तहत गुरुवार को उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगतडीह में बच्चों एवम् शिक्षकों ने आम,अमरूद, सिरिश, गोल्डमोहर, और बरगद के 50 पौधे लगाकर पौधा संरक्षण का संकल्प लिया । प्रत्येक पौधे में बांस लगाकर जाली से सुरक्षा घेरा बनाया गया । विद्यालय के प्रधान शिक्षिका रौशन आरा ने कहा कि हम सब मिलकर पौधों में पानी डालेंगे और वृक्ष बनने तक इसकी रक्षा करेंगे । ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह ने कहा कि झरिया में मानक के विरुद्ध खनन के मलवे गिरा कर पहाड़ों का शहर बना दिया गया है । अब हम सब की जिम्मेवारी है की इसे जंगल में तब्दील कर दिया जाए । तब ही हमें वायु प्रदूषण से राहत मिल सकती है। इस बरसात में हमे झरिया में दस हजार पौधारोपण करना है । यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने कहा कि हम लोगो की संस्था पौधारोपण अभियान में किसी सरकारी या गैर सरकारी फंड का उपयोग नहीं कर रही है । यह आपसी सहयोग से कार्यक्रम चलाया जा रहा है । पर्यवरण संरक्षण जरूरी है । अब सरकार के भरोसे रहना ठीक नही । मौके पर ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह, यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद, सीआरपी प्रवीण झा, विद्यालय के प्रधान शिक्षिका रौशन आरा, डॉ सबा आलम खान, मो नईम अंसारी, मो सलाउद्दीन, सहित छात्र छात्राओं ने मिलकर पौधे लगाए ।
Related Posts
श्वेता किन्नर को चुनाव आयोग ने बनाया अपना चुनावी आईकॉन
आयोग की टीम पहुंची छमछम देवी किन्नर के आवास जामाडोबा, वोट प्रतिशत बढ़ाने में झारखंड प्रदेश किन्नर समाज की अध्यक्ष…
यूथ कॉन्सेप्ट का मिशन 10 हजार पौधारोपण अभियान जारी, सिंदरी रोड में लगाये गए पौधे
Dhanbad | झरिया की सामाजिक संस्था यूथ कॉन्सेप्ट द्वारा पर्यवारण संरक्षण के लिए चलाये जा रहे अभियान इस मॉनसून 10…
यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद को पर्यावरण एवं समाज में बेहतर कार्य करने के लिए मिला सम्मान, बधाईयों का लगा तांता
धनबाद: रोटी बैंक यूथ क्लब धनबाद के सातवां सम्मेलन सह सम्मान समारोह में पर्यावरण एवं समाज में बेहतर कार्य करने…