मिशन दस हजार पौधारोपण | सावन के प्रथम सोमवारी पर तिवारी मंदिर में व्रतियों ने लगाए पीपल के पौधे

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp
Dhanbad | सावन मास की प्रथम सोमवारी के अवसर पर ग्रीन लाइफ झरिया एवं यूथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे मिशन दस हजार पौधारोपण के तहत तिवारी मंदिर चौथाई कूल्ही प्रांगण में व्रतियों ने पीपल एवम् बरगद के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया । पौधा लगाने के बाद जाली से पौधे को सुरक्षा प्रदान की गई । व्रतियों ने कहा कि झरिया में प्रदूषण नियंत्रण में पीपल एवम् बरगद हमारी मदद करेंगे और हमे स्वच्छ वायु मिलेगी। ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह ने कहा कि पेड़ ऑक्सीजन पैदा करते हैं, हवा को शुद्ध करते हैं, वन्यजीवो को आश्रय प्रदान करते हैं, मिट्टी के तापमान को कम करते हैं, मिट्टी के पोषक तत्वों को पुनर्जीवित करते हैं , प्रदूषण को नियंत्रित करते और पर्यावरण में सुधार करते हैं । अतः वृक्ष लगाना परम् पुण्य का काम है । पेड़ लगाना बेहतर जीवन की आशा पैदा करना है।यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने कहा कि पौधे लगाना एक छोटा सा प्रयास हो सकता है, लेकिन इसके परिणाम विशाल होते हैं। हर पौधा हमारे जीवन में संतुलन और स्थिरता लाता है। हमें अपने बच्चों को भी पौधारोपण के महत्व के बारे में सिखाना चाहिए ताकि वे भी इस प्रयास में शामिल हों । पौधारोपण के साथ समाज में जागरूकता पैदा करना है। मौके पर  ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह, यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद, रवि आजाद, विनोद वर्मा, पार्वती देवी, उर्मिला देवी, आशा देवी, नेहा कुमारी, निक्की साव, रानी कुमारी, बब्बन खान, आदि।