Mumbai Indians vs Delhi Capitals: 19वें ओवर में तीन रनआउट ने बदल दी मैच की तस्वीर, करुण नायर की फाइटिंग पारी हुई बेकार
Mumbai Indians vs Delhi Capitals: आईपीएल 2025 के एक हाई-वोल्टेज मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से मात दे दी। यह मुकाबला रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जहां आखिरी ओवर्स तक कांटे की टक्कर देखने को मिली। मैच का निर्णायक मोड़ 19वें ओवर में आया, जब दिल्ली के तीन बल्लेबाज लगातार गेंदों पर रन आउट हो गए।
Mumbai Scored 205 Runs: तिलक वर्मा की फिफ्टी, पावरपैक बैटिंग प्रदर्शन
टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट पर 205 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया और टीम की पारी को मजबूती दी।
Karun Nair’s Fighting Knock: नायर के 89 रन नहीं बचा सके दिल्ली को हार से
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी रही, और करुण नायर ने 40 गेंदों पर 89 रनों की धमाकेदार पारी खेली। टीम 19 ओवर में 193 रन तक पहुंच चुकी थी और जीत से केवल 13 रन दूर थी।
Game-Changing 19th Over: बुमराह के ओवर में तीन रनआउट ने पलटा मैच
19वें ओवर में गेंदबाज़ी करने आए जसप्रीत बुमराह। इस ओवर की पहली तीन गेंदों में दिल्ली ने दो चौके जड़ दिए। लेकिन चौथी गेंद पर आशुतोष शर्मा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। इसके बाद अगली दो गेंदों पर कुलदीप यादव और मोहित शर्मा भी रन आउट होकर पवेलियन लौटे।
Key Bowlers for Mumbai: कर्ण शर्मा और सैंटनर की शानदार गेंदबाज़ी
मुंबई इंडियंस की जीत में गेंदबाज़ों का बड़ा योगदान रहा। कर्ण शर्मा ने 3 विकेट चटकाए, वहीं मिचेल सैंटनर ने 2 विकेट अपने नाम किए। अंतिम ओवरों में बेहतरीन फील्डिंग और सटीक थ्रो ने टीम को एक और शानदार जीत दिला दी।