Sunday, September 8, 2024
HomeनिचितपुरNICHITPUR | चंदौर व नारीकला मौजा के रैयतों ने किया विरोध प्रदर्शन

NICHITPUR | चंदौर व नारीकला मौजा के रैयतों ने किया विरोध प्रदर्शन

NICHITPUR | रैयती जमीन की मापी कार्य में देर होने पर तेतुलमार चंदौर व नारीकला मौजा के रैयतों ने गुरुवार तेतुलमारी स्थित अपनी भूखंड पर विरोध प्रदर्शन किया, ग्रामीणों ने बताया की सिजुआ महाप्रबंधक के आदेश पर क्षेत्रीय कार्यालय की सर्वे टीम जमीन की मापी करने के लिए रैयती जमीन नगरीकला व चंन्दौर मौजा के तेतुलमारी आया है, लेकिन मापी कार्य में सुस्ती बरत रहे हैं। करीब आधा घंटा के बाद वे लोग शांत हो गये। मालूम हो नगरीकला व चंन्दौर मौजा के तेतुलमारी स्थित भूखंड पर बीसीसीएल कंपनी की ओर से आउटसोर्सिंग कंपनी चलाने की योजना है। जिसके लिए उक्त भूखंड को मशीन के माध्यम से समतलीकरण कराया गया था, रैयतों की तत्परता के बाद समतली कार्य बंद करा दिया गया था, जिसके बाद ग्रामीण रैयतो की वार्ता सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय में हुई वार्ता के बाद जमीन संबंधी कार्य सौंपा गया था, जिसके बाद जीएम ने उक्त जमीन की मापी कराने की बात कही थी। रोष जताने वालों में नरेश कुमार रवानी, सुनिल तुरी, जितेंद्र तुरी, धनंजय तुरी, सूरज सोनार, संतोष सोनार, विश्वनाथ तुरी, गोवर्धन महतो, शंकर महतो, जमुना महतो, दिनेश महतो आदि ग्रामीण रैयत शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023