Saturday, October 5, 2024
Homeकतरासनिचितपुर इंस्टीट्यूट ऑफ़ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर | फुलवार में स्तनपान...

निचितपुर इंस्टीट्यूट ऑफ़ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर | फुलवार में स्तनपान पर निकाली गई जागरूकता रैली

कतरास: निचितपुर इंस्टीट्यूट ऑफ़ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर, फुलवार, कतरास एवम् लायंस क्लब ऑफ़ कतरास द्वारा विश्व स्तनपान दिवस के उपलक्ष्य में स्तनपान सप्ताह का एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम के आयोजक श्री कुमार चंदन सचिव, एन. आई. इच. ई. आर. सी. भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में संस्था एवं लायंस क्लब के श्रीमती सरिता सिंह, श्रीमती मधुमाला तथा अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के रूप मे फुलवार, प्रधानखंटा, रघुनाथपुर तक भ्रमण कराई गई, साथ ही इस कार्यक्रम में श्रीमती उषा किरण तिर्की प्राचार्या, सहायक शिक्षिका गण एवं कॉलेज के सभी कर्मी गण उपस्थित थें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments