Nirsa News: निरसा हटिया में मोबाइल चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाया नाबालिग बालक

Nirsa News

Nirsa News

Nirsa News: संगठित गिरोह के इशारे पर चोरी की वारदातें, पुलिस कर रही जांच

Nirsa News: निरसा हटिया में गुरुवार को एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी करते हुए 12 वर्षीय नाबालिग बालक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। यह बालक पश्चिम बंगाल के नियामतपुर का निवासी बताया जा रहा है। घटना के बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया, जहां उससे पूछताछ जारी है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

बाजार में सक्रिय है संगठित गिरोह

स्थानीय लोगों का कहना है कि निरसा हटिया में गुरुवार और रविवार को खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों को निशाना बनाया जाता है। एक संगठित गिरोह नाबालिग बच्चों के माध्यम से मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। बीते दो महीनों में आधा दर्जन से अधिक मोबाइल चोरी हो चुके हैं।

कैसे पकड़ा गया नाबालिग चोर?

गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे निरसा का एक व्यक्ति सब्जी खरीद रहा था। उसका मोबाइल पॉकेट में रखा हुआ था। जैसे ही वह सब्जी को झोले में डालने के लिए झुका, समीप खड़े बालक ने उसका मोबाइल निकाल लिया। लेकिन बगल में खड़े एक अन्य व्यक्ति की नज़र उस पर पड़ गई और उसने तुरंत ही बालक को पकड़ लिया।

गुस्साए लोगों ने की पिटाई, फिर सौंपा पुलिस को

मोबाइल चोरी करते पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने नाबालिग को लप्पड़-थप्पड़ लगाकर सबक सिखाया और फिर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

गिरोह में बंगाल के अपराधियों का हाथ?

स्थानीय नागरिकों के अनुसार, इस गिरोह में पश्चिम बंगाल के नियामतपुर के अपराधी शामिल हैं, जिनका निरसा में एक लोकल लिंक भी सक्रिय है। पहले भी हटिया में इस तरह की चोरी की घटनाओं में कई लोग पकड़े जा चुके हैं। पुलिस अब इस गिरोह की गहराई से जांच कर रही है ताकि आगे ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।