निरसा : निरसा अनुमंडल क्षेत्र के पंचेत ओपी अंतर्गत पतलाबाड़ी के होटल संचालक को चॉंच पोटरी के युवकों ने धारदार ब्लेड से कई बार वार कर दिया। घटना शनिवार रात्रि की बतायी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पंचेत ओपी पुलिस ने गौरव सिंह नाम एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी दो युवकों की तलाश जारी है। होटल संचालक काजल ने बताया देर रात्रि तीन युवक होटल आए थे। रात्रि होने के कारण उन्हें बताया गया होटल में कुछ भी नहीं है। यह सुनते ही युवक भड़क गए तू-तू मैं-मैं होने लगा। लेकिन समझ बूझ कर भेज दिया गया। कुछ देर बाद फिर से गौरव सिंह ब्लैड लेकर होटल पहुंच गया और मुझ पर कई बार वार कर दिया। इस मामले में गौरव सिंह के मां ने बताई मेरा बेटा नादान है। चंदन एवं छोटन के उकसाने बाद ही घटना को अंजाम दिया है।
NIRSA : पंचेत में होटल संचालक पर ब्लेड से वार कर किया घायल, एक धराया, दो की तलाश जारी
