DHANBAD | निरसा में भाड़ा बढ़ोतरी की मांग को लेकर हाइवा मालिकों का आंदोलन 13 दिनों से ज़ारी है. इस बीच बुधवार की देर शाम गोपालगंज स्थित निरसा थाना परिसर में संयुक्त हाइवा एसोसिएशन और ट्रांसपोर्टरों के बीच तीसरी बार वार्ता हुई. लेकिन इस बार भी घंटो चली बैठक में कोई रास्ता नहीं निकल सका. बैठक में धनबाद एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर), संदीप सिंह, निरसा एसडीपीओ पिताम्बर सिंह खैरवार, एमपीएल प्रबंधन की ओर से गोपाल वर्णवाल, ट्रांसपोर्टर संजय उद्योग के प्रतिनिधि सुरेश सिंह, अमेक्स प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह व पूर्व विधायक अरुप चटर्जी मौजूद थे. बैठक में कोयला ट्रांसपोर्टर 3 प्रतिशत की भाड़ा बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया. लेकिन संयुक्त हाइवा एसोसिएशन ने इसका विरोध किया. हाइवा एसोसिएशन संयुक्त मोर्चा 20 प्रतिशत की भाड़ा बढ़ोतरी की मांग पर अड़ा हुआ है. गौरतलब है कि पिछले 13 दिनों से हाइवा एसोसिएशन 20% भाड़ा बढ़ोतरी की मांग को लेकर धरना पर बैठा है. एसोसिएशन का कहना है कि रोज़ाना एक गाड़ी पर हाइवा मालिक को लगभग 4 हजार रुपये का नुकसान हो रहा है. पहले हाइवा दो ट्रिप काम करता था. लेकिन रेल आने के बाद सिंगल ट्रिप हो गया है. इसके कारण अब हाइवा मालिकों को बचत नहीं हो पा रही है. पिछले 13 साल से बढ़ोतरी नही हुई है. लेकिन अब जरूरी है. बैठक खत्म होने के बाद हाइवा मालिकों ने दोहराते हुए कहा कि जब तक मांग पूरी नही होती, आंदोलन जारी रहेगा.
Related Posts
DHANBAD | NCC कैडेट्स ने रैली निकालकर दिया रक्तदान करने का संदेश
DHANBAD | 36 झारखंड बटालियन एनसीसी, धनबाद के निर्देश पर पीके राय मेमोरियल कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने 15 जून…
SINDRI | DAV SCHOOL सिंदरी में आयोजित की गई CAREER COUNSELING
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp SINDRI | डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी धनबाद में…
DHANBAD : गांधी सेवा सदन में दिव्य ज्योति जागृती संस्थान ने आयोजित की प्रेस वार्ता, कोयला नगर में श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ 10 से 16 जनवरी तक
स्वामी धनंजयानंद जी ने मीडिया को बताया कि समाज में धर्म के नाम पर फैल रही अराजकता पाखंड को दूर कर भगवान की शाश्वत भक्ति हेतु प्रेरित करना समाज का दायित्व है। भारत से विलुप्त हो रही देसी गाय के संरक्षण संवर्धन के लिए संस्थान ने कामधेनु प्रकल्प चलाया जहां भारत के चार प्रमुख नस्ल साहीवाल, थारपारकर, गर और कांकरेज जैसी गायो के पालन हेतु अनेक गौशाला का निर्माण किया जा रहा है तथा समाज का अपने देसी गाय के गुणवत्ता को बताया जाता है ताकि समाज पुनः भारतीय नस्ल के गायो को पाले। इन गायों का दूध पौष्टिक व बलवर्धक होता है।