DHANBAD | निरसा में भाड़ा बढ़ोतरी की मांग को लेकर हाइवा मालिकों का आंदोलन 13 दिनों से ज़ारी है. इस बीच बुधवार की देर शाम गोपालगंज स्थित निरसा थाना परिसर में संयुक्त हाइवा एसोसिएशन और ट्रांसपोर्टरों के बीच तीसरी बार वार्ता हुई. लेकिन इस बार भी घंटो चली बैठक में कोई रास्ता नहीं निकल सका. बैठक में धनबाद एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर), संदीप सिंह, निरसा एसडीपीओ पिताम्बर सिंह खैरवार, एमपीएल प्रबंधन की ओर से गोपाल वर्णवाल, ट्रांसपोर्टर संजय उद्योग के प्रतिनिधि सुरेश सिंह, अमेक्स प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह व पूर्व विधायक अरुप चटर्जी मौजूद थे. बैठक में कोयला ट्रांसपोर्टर 3 प्रतिशत की भाड़ा बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया. लेकिन संयुक्त हाइवा एसोसिएशन ने इसका विरोध किया. हाइवा एसोसिएशन संयुक्त मोर्चा 20 प्रतिशत की भाड़ा बढ़ोतरी की मांग पर अड़ा हुआ है. गौरतलब है कि पिछले 13 दिनों से हाइवा एसोसिएशन 20% भाड़ा बढ़ोतरी की मांग को लेकर धरना पर बैठा है. एसोसिएशन का कहना है कि रोज़ाना एक गाड़ी पर हाइवा मालिक को लगभग 4 हजार रुपये का नुकसान हो रहा है. पहले हाइवा दो ट्रिप काम करता था. लेकिन रेल आने के बाद सिंगल ट्रिप हो गया है. इसके कारण अब हाइवा मालिकों को बचत नहीं हो पा रही है. पिछले 13 साल से बढ़ोतरी नही हुई है. लेकिन अब जरूरी है. बैठक खत्म होने के बाद हाइवा मालिकों ने दोहराते हुए कहा कि जब तक मांग पूरी नही होती, आंदोलन जारी रहेगा.
Related Posts
DHANBAD : कथा सुनने से मनुष्य का कल्याण होता है…मनुष्य को शास्त्रों के अनुसार कर्म करने पर ही फल मिलेगा…
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद: सुरेन्द्र हरिदास महाराज के पावन सानिध्य में…
DHANBAD : बाल नेहरू एकेडमी के बच्चों ने निकाला नशा मुक्ति जागरूकता अभियान रैली
जिले के सुसनी लेवा स्थित नेहरू बाल एकेडमी के बच्चों द्वारा निकाल नशा मुक्ति जागरूकता अभियान रैली जिसमें बैनर तले सभी स्कूली बच्चों ने अपने एरिया का भ्रमण करते हुए नशा के खिलाफ और पर्यावरण को दूषित करने के खिलाफ नारे लगाते हुए सभी लोगों को जागरूक किया साथ ही ऐसे लोगों को भी जागरूक किया
DHANBAD : दो दिवसीय स्ट्राइक बैलेट कार्यक्रम संपन्न, 98 प्रतिशत रेलकर्मियों ने किया रेल हड़ताल का समर्थन
एआईआरएफ के आह्वान पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन द्वारा किए गए दो दिवसीय स्ट्राइक बैलेट कार्यक्रम बुधवार देर शाम तक संपन्न हो गया। यह स्ट्राइक बैलेट धनबाद मंडल के 14 शाखाओं के साथ-साथ पूर्व मध्य रेलवे के पांचों मंडल तथा पूरे भारतीय रेल में एक साथ संपन्न हुआ ।