NIRSA | ट्रांसपोर्टरों के 3% भाड़ा बढ़ोतरी के प्रस्ताव को हाइवा मालिकों ने खारिज किया

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

DHANBAD | निरसा में भाड़ा बढ़ोतरी की मांग को लेकर हाइवा मालिकों का आंदोलन 13 दिनों से ज़ारी है. इस बीच बुधवार की देर शाम गोपालगंज स्थित निरसा थाना परिसर में संयुक्त हाइवा एसोसिएशन और ट्रांसपोर्टरों के बीच तीसरी बार वार्ता हुई. लेकिन इस बार भी घंटो चली बैठक में कोई रास्ता नहीं निकल सका. बैठक में धनबाद एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर), संदीप सिंह, निरसा एसडीपीओ पिताम्बर सिंह खैरवार, एमपीएल प्रबंधन की ओर से गोपाल वर्णवाल, ट्रांसपोर्टर संजय उद्योग के प्रतिनिधि सुरेश सिंह, अमेक्स प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह व पूर्व विधायक अरुप चटर्जी मौजूद थे. बैठक में कोयला ट्रांसपोर्टर 3 प्रतिशत की भाड़ा बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया. लेकिन संयुक्त हाइवा एसोसिएशन ने इसका विरोध किया. हाइवा एसोसिएशन संयुक्त मोर्चा 20 प्रतिशत की भाड़ा बढ़ोतरी की मांग पर अड़ा हुआ है. गौरतलब है कि पिछले 13 दिनों से हाइवा एसोसिएशन 20% भाड़ा बढ़ोतरी की मांग को लेकर धरना पर बैठा है. एसोसिएशन का कहना है कि रोज़ाना एक गाड़ी पर हाइवा मालिक को लगभग 4 हजार रुपये का नुकसान हो रहा है. पहले हाइवा दो ट्रिप काम करता था. लेकिन रेल आने के बाद सिंगल ट्रिप हो गया है. इसके कारण अब हाइवा मालिकों को बचत नहीं हो पा रही है. पिछले 13 साल से बढ़ोतरी नही हुई है. लेकिन अब जरूरी है. बैठक खत्म होने के बाद हाइवा मालिकों ने दोहराते हुए कहा कि जब तक मांग पूरी नही होती, आंदोलन जारी रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *