SINDRI | डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी धनबाद में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें फैशन टेक्नोलॉजी में भविष्य पर कोलकाता से आए प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर प्रभात कुमार ने भिभिन्न प्रकार के गुर सिखाए। चमड़े से बने उत्पादों और निर्माण विधि को भी साझा किए। उन्होंने कहा कि बच्चों को बचपन से ही आत्मनिर्भर होना चाहिए। हमारे मन से यह बात निकल जानी चाहिए कि नौकरी करनी है बल्कि नौकरी देने वाला बने। अपने आप को इस प्रकार तैयार करें कि हमें भविष्य का निर्माण करना है। रोज ब रोज़ प्रयोग में आने वाली आवश्यकताओं को ध्यान दें और खुद आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करें। प्राचार्य आशुतोष कुमार ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया और कहा कि बच्चों को यह ज्ञात हो जाए कि हमें किस क्षेत्र में जाना हैं तो लक्ष्य की प्राप्ति में यह सहायक होगा। विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
Related Posts
DHANBAD | प्रदेश यादव महासभा धनबाद के पूर्वी टुंडी अध्यक्ष बने नरेश यादव
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | पूर्वी टुंडी: प्रदेश यादव महासभा झारखंड…
DHANBAD | NSUI PK ROY कॉलेज की कार्यकारी बैठक में हुआ कमिटी विस्तार
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | सोमवार को हाउसिंग कॉलोनी स्थित कांग्रेस…
एसएसपी परिवार संग मनायी होली, जनता से की अपील-शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं होली
धनबाद एसएसपी हरदीप पी जनार्दनन ने मीडिया से बात करते हुए कि कहा होली रंगों और खशियों का त्यौहार है। उन्होंने धनबाद वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने होली के इस महापर्व पर हुड़दंग ना करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से होली अपने परिवार के साथ मनाएं। एसएसपी श्री जनार्दनन ने शराब का सेवन कर वाहन न चलाने की भी अपील की। इससे सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।