धनबाद :-धनबाद के हीरापुर स्थित अग्रेसन भवन में निवर्तमान महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल के अध्यक्षता में वार्ड पार्षद संग बैठक हुआ, चार साल से नगर निगम चुनाव नहीं कराने की मांग को लेकर बैठक बुलाई गई , 1 अगस्त को निगम चुनाव को लेकर धनबाद जिले में निवर्तमान महापौर संग पार्षद निकलेगी विशाल जुलूस , या जुलूस धनबाद जिले के कंपाइल बिल्डिंग से नगर निगम होते हुए रणधीर वर्मा चौक तक जाएगा, महापौर ने कहा कि राज में चार साल से निकाय चुनाव नहीं हुआ जबकि लोकसभा , और पंचायत चुनाव समय हो गया, लेकिन सरकार को निकाय चुनाव से ही परहेज है , जनता को काम नहीं हो रहा है लेकिन राज में कोई विधायक निकाय चुनाव का नहीं होने वाले गम्भीर मुद्दे को सदन में नहीं उठाया, यह चुनाव नहीं होने पर हाई कोर्ट ने सरकार पर तल्ख टिप्पणी कर चुका है, और बताया कि रांची आए गृह मंत्री के समझ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने इस मुद्दे को उठाया , और बताया कि सरकार को जगाने के लिए आंदोलन ही एक रास्ता है, इस मौके पर 30 से ज्यादा पार्षद गण उपस्थित थे।
Related Posts
DHANBAD | डॉक्टर विभूतिनाथ ने अपनी 25वीं सालगिरह लालमणि के वृद्धजनों संग मनाया
DHANBAD | धनबाद के जाने माने चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विभूति नाथ ने अपनी 25वीं सालगिरह रविवार को लालमणि वृद्धा…
DHANBAD | जवाहर बाल मंच के सम्मान समारोह में बच्चों ने दिखाया संगीत का हुनर
DHANBAD | सोमवार को आमंत्रण विवाह स्थल धैया, निकट व्हाइट हाउस में जवाहर बाल मंच ने सम्मान समारोह का आयोजन…
PRESS CONFERENCE: कांग्रेस के 28 दिसंबर को स्थापना दिवस पर वरिष्ठ एवं निष्ठावान जनों को किया जाएगा सम्मानित
जिलाध्यक्ष श्री ने कहा उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस अतीत के निवं पर भविष्य के निर्माण पर विचार गोष्ठी करेगी। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कांग्रेस कार्यकताओ के बीच अपने कार्यकाल एक वर्ष का रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होने कहा मेरा एक साल संतोष जनक रहा है। स्थापना दिवस समारोह मे अपने पूर्वजो कि कुर्बानी को याद कर संगठन सशक्तिकरण अभियान को और मजबूती से तेज करेगें।