Dhanbad : प्रेस क्लब रांची में बुधवार 24 जुलाई झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष अभिलाष साहू के अध्यक्षता में “प्रबुद्धजनों से संवाद ” कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी गुलाम अहमद मीर एवं वशिष्ठ अतिथि के तौर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर शामिल हुए, कार्यक्रम का संचालन, झारखंड प्रदेश पिछड़ा आयोग के सदस्य केशव महतो कमलेश ने किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड कांग्रेस के प्रभारीगुलाम अहमद मीर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पिछड़ा वर्ग की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है, हमारे नेता राहुल गांधी जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी भागीदारी की वकालत करते हैं, पूरे देश में जाति जनगणना करने की मांग करते हैं, ताकि पूरे देश में पिछड़ों का उत्थान हो सके, जल्द ही एक कोर कमेटी बनाकर झारखंड प्रदेश के प्रत्येक जिले में पिछड़ा वर्ग का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसकी तिथि शीघ्र ही निर्धारित की जाएगी, झारखंड प्रदेश के पिछड़े वर्ग के नेताओं को महत्वपूर्ण दी जाएगी, आने वाले विधानसभा चुनाव में पिछड़ा वर्ग के उत्थान हेतु , उनके प्रतिनिधियों को मौका दिया जाएगा, बैठक में मुख्य रूप से जलेश्वर महतो, शहजाद अनवर, बन्ना गुप्ता, प्रदीप यादव, जी.पी पटेल, धनबाद से पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधि नेताओं के रूप में मदन महतो, अधिवक्ता मनोज कुमार यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे.
प्रेस क्लब रांची में ’प्रबुद्धजनों से संवाद’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी गुलाम अहमद मीर व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर हुए शामिल
