‘That shouldn’t be allowed’: Shashi Tharoor answers son’s question on Operation Sindoor at US press briefing
Operation Sindoor Controversy: अमेरिका में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान उठे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल, शशि थरूर ने जताई नाराजगी
Operation Sindoor Controversy: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शशि थरूर ने अमेरिका में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर अपनी स्पष्ट राय रखी। दिलचस्प बात यह रही कि उनसे यह सवाल उनके ही बेटे ने किया, जिस पर उन्होंने सधे और तीखे अंदाज में जवाब देते हुए कहा – “That shouldn’t be allowed.” यानी “ऐसा नहीं होना चाहिए।”
क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’?
‘ऑपरेशन सिंदूर‘ हाल के समय में एक विवादास्पद सैन्य/राजनीतिक कार्रवाई के रूप में सामने आया है, जिसे लेकर देश और विदेश में बहस छिड़ गई है। इस अभियान के तहत कुछ ऐसे कदम उठाए गए जिन्हें लेकर राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। हालांकि सरकार की ओर से इसे ‘राष्ट्रहित’ में उठाया गया कदम बताया गया है, लेकिन विपक्ष लगातार इसकी नीयत और पारदर्शिता पर सवाल उठा रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले थरूर?
जब प्रेस ब्रीफिंग के दौरान थरूर के बेटे ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया का उल्लंघन करते हैं, तो शशि थरूर ने बिना हिचक के कहा,
“ऐसे अभियानों में पारदर्शिता और कानूनी प्रक्रियाओं का पालन होना चाहिए। यदि ऐसा नहीं हो रहा है, तो यह गंभीर चिंता का विषय है। That shouldn’t be allowed.”
राजनीतिक और सार्वजनिक प्रतिक्रियाएं
शशि थरूर के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। कई लोगों ने उनकी ईमानदारी और पारदर्शिता की सराहना की, वहीं कुछ ने इसे राजनीति से प्रेरित करार दिया। सोशल मीडिया पर यह बयान वायरल हो गया है और थरूर के प्रशंसक उनके सटीक शब्दों को साझा करते नजर आ रहे हैं।