कुल्टी। सीतारामपुर पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर के साथ अभद्र व्यवहार व धक्का मुकी किये जाने का आरोप आसनसोल नगर निगम के 18 नम्बर वार्ड के भाजपा पार्षद पर लगा है। पार्षद अमित तुलसियान उर्फ सोनू अपनी परिवार के एक सदसय जमा खाते प्री मेचुरिटी के रुपये की जानकारी के लिये सीतारामपुर पोस्ट ऑफिस पहुँचे पोस्ट आधिकारी नरेश प्रसाद नोनिया के किसी बात को लेकर पार्षद उनसे उलझ गाए उनके साथ धक्का मुकी करते हुए अभर्ध व्यवहार किया । पोस्ट आधिकारी नियामतपुर राधानगर के निवासी हैं जैसे ही इस विषय की जानकारी उसके परिजनों व स्थानीय लोगो को मीला काफ़ी संख्या मे काफ़ी संखया में लोग सीतारामपुर पोस्ट ऑफिस पहुच गए जहा लोगो ने हो हल्ला किया।
मध्यस्थता के उपरान्त लोग हुए शांत
घटना स्थल पर में राधानगर के 102 नम्बर वार्ड के पार्षद सौरभ माझी, 18 नम्बर वॉर्ड के तृणमूल नेता तपन मण्डल, कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के नेता टिंकू बर्मा ओर पोस्ट ऑफिस के उच्च अधिकारियो के मध्यस्थता के उपरान्त लोग शांत हुए ओर शर्त रखी गई की पार्षद बिना शर्त लिखित माफी नामा लिखित देते है तो इस मामले को यहीं समाप्त कर दिया जाएग। तुलसियान उर्फ सोनू ने अपने लोगो के साथ पोस्ट ऑफिस पहूंच लिखित रूप से माफ़ी माँगी। उसके बाद मामल शांत हुवा। पोस्ट आधिकारी नरेश प्रसाद नोनिया ने बताया कि पार्षद अपने लोगो के साथ कार्यलय के अंदर प्रवेश कर अपनी किसी परिजन के खाते की जानकारी ले रहे थे मेरे द्वारा उनसे यही कहा गया की इस खाते की मेचुरिटी अभि पुरी नहीं हुईं हैं। इस लिय जिसके नाम का खाता है उन्हें आना हो गा साथ हि उन्हनों कहा की अमाउंट बड़ा होने के करण उनसे नियम अनुसर कार्य करने को कहा गया इसी बात पर व गुस्सा हो गए मरे साथ अभर्द्ध वायहर किया। वही ख़बर लिखे जाने तक पार्षद से संपर्क नहीं हो सका था।