Saturday, October 5, 2024
Homeकतरासछाताबाद पुल पर झामाडा पाइप लाइन में भल्ब लगने का छाताबाद के...

छाताबाद पुल पर झामाडा पाइप लाइन में भल्ब लगने का छाताबाद के लोगों ने किया विरोध

कतरास: छाताबाद पुल पर झामाडा पाइप में भल्ब लगाने के विरोध में छाताबाद के ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। करीब एक से डेढ़ घंटे के बाद कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण भल्ब नहीं लगाने देने की मांग पर डटे रहे। ग्रामीण का नेतृत्व कर रहे मो शहाबुद्दीन ने कहा कि ब्रिटिश सरकार के समय यह पाइप लगा हुआ है। यहां कभी भल्ब नहीं लगा। इसके बावजूद लोगों को पानी मिल रहा था। छाताबाद में करीब एक हजार से अधिक झामाडा का उपभोक्ता हैं। लेकिन मात्र 20 प्रतिशत घरों में ही पानी की आपूर्ति होती है। अगर भल्ब लग जाएगा तो उन घरों में भी पानी नहीं पहुंच पाएगा। जबकि सभी लोग बिल का भुगतान करते हैं। थाना प्रभारी असित कुमार सिंह ने ग्रामीणों से लिखित शिकायत देने की बातें कही ताकि कार्रवाई की जा सके। ग्रामीणों ने झामाडा के एमडी रवि राज शर्मा से मोबाइल पर बात कर सारी समस्या से अवगत कराया। एमडी ने अपने कर्मी रजनीश उपाध्याय से भल्ब नहीं लगाने का आदेश दिया। इसके बाद सभी लोग शांत हुए और सभी चले गए। विरोध करने वालों में मो शहाबुद्दीन, ताहिर अंसारी, जियाउल हक, तैयब अली, प्रो इरफान, मो. अफसर, निसार मेमन, हीरा हुसैन, रियाज अंसारी, उदय शर्मा आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments