प्रेस क्लब कतरास चुनाव 2024-2027:निर्वाचन प्रबंध समिति की तैयारी पूरी, प्रत्याशी भी मुकाबले को तैयार, दंडाधिकारी की निगरानी में होगा चुनाव

मतदान कल रविवार 3 मार्च को

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

कतरास : प्रेस क्लब कतरास के त्रैवार्षिक चुनावी प्रक्रिया की तैयारी पूरी हो गयी है. कल रविवार 3 मार्च 2024 को मतदान होगा. प्रेस क्लब के पांच सदस्यीय संरक्षक सह निर्वाचन प्रबंध समिति के उमेश श्रीवास्तव, दिलीप वर्मा, राजकुमार मधु, अजय राणा, मुस्तकीम अंसारी ने बताया कि 15 पदों के लिए हो रहे चुनाव में चुनाव मैदान में विभिन्न पदों पर 25 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. एक मतदाता 7 अलग-अलग मतपत्र पर सात जगह मुहर लगायेंगे. मतदाताओं को गिन कर 7 बैलेट पेपर दिया जायेंगा और उनसे गिनकर मतदान पेटी में डलवा दिया जायेगा. निर्वाचन प्रबंध समिति निष्पक्ष चुनाव के लिए कटिबद्ध हैं. शांतिपूर्ण मतदान और परिणाम के लिए जिला प्रशासन ने पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की नियुक्ति कर दी है. चुनाव में पूरी परादर्शिता रखी गयी है. सभी प्रत्याशी क्लब के अपने साथियों के बीच मैत्रीपूर्ण चुनाव लड़ रहे है. 3 मार्च को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक मतदान होगा. उसके बाद मतगणना के बाद परिणाम घोषित की जायेगी. इन पदों पर होगा चुनाव
अध्यक्ष -1 पद
कार्यकारी अध्यक्ष-1 पद
महासचिव-1 पद
कोषाध्यक्ष-1 पद
संगठन सचिव-1 पद
उपाध्यक्ष-5 पद
सह सचिव-5 पद
ये प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं
अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याशी इंद्रजीत पासवान, जीतेंद्र पासवान, निकेश कुमार पांडेय, महासचिव पद के लिए 3 प्रत्याशी विनोद कुमार रजक, राम कुमार पांडेय, विनय वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशी शंकर प्रसाद साव, अब्दुल हमीद अंसारी, कोषाध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशी सुधीर कुमार सिंह, सुमन कुमार सिंह, 2 संगठन सचिव पद के लिए 2 प्रत्याशी धनजी यादव, सत्येंद्र कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष पद के लिए 7 प्रत्याशी सुभाष चंद्र मिश्रा, तफाजुल अंसारी, सियाशरण मनोज, जीतेंद्र कुमार जीतू, पिंटू कुमार शर्मा, सोहन कुमार विश्वकर्मा, मो. जमीर अंसारी, सह सचिव पद के लिए 6 प्रत्याशी सुनील बर्मन, दीपक कुमार गुप्ता, सामीद खान, चंदन कुमार हजारी, उमेश कुमार सिंह, मनोज कुमार चौहान सहित 25 प्रत्याशी अपनी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
क्लब के संरक्षकों की निगरानी में चुनाव संपन्न कराये जाएंगे। पांच अधिवक्ताओं की टीम चुनाव कराने के लिए मौजूद रहेंगी। पीठासीन अधिकारी वरीय अधिवक्ता दीप नारायण भट्टाचार्य, मतदान अधिकारी अधिवक्ता अरुण तिवारी, मतदान प्रभारी अधिवक्ता कुंदन कुमार सिन्हा, मतदान समन्वयक अधिवक्ता सुदर्शन तिवारी, अधिवक्ता राजेश झा चुनाव कराने की तैयारी में है। सदस्यता प्रभारी द्वय राज कुमार अग्रवाल व मुस्तकीम अंसारी मतदाताओं के आगमन पर मतदाता सूची से नाम मिला कर मतदान पर्ची देंगे. जिसे लेकर मतदाता अंदर मतदान केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे। चुनाव प्रभारी उमेश श्रीवास्तव, चुनाव प्रबंधक अजय राणा पर्ची से मिलान कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर पायेंगे। चुनाव अधिकारी दिलीप वर्मा पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखेंगे। @PCK चुनाव टीम द्वारा जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *