कतरास. प्रेस क्लब कतरास में महासचिव पद के लिए पत्रकार विनय वर्मा ने किया नामांकन. पत्रकार विनय वर्मा ने प्रेस क्लब कतरास के प्रगति एवं उत्थान के लिए प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों से महासचिव पद के लिए मांगा वोट. उन्होंने कहा कि क्लब के विकास के साथ-साथ क्लब के सदस्यों की संख्या बढ़ाना उनकी प्राथमिकता होगी. पत्रकारों के हर सुख दुख में खड़ा रहेंगे. पत्रकारों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. आर्थिक रूप से कमजोर पत्रकार साथी के मेधावी बच्चों के पठन-पाठन में पूरा-पूरा सहयोग करेंगे. प्रेस क्लब को एक एंबुलेंस उपलब्ध कराएंगे जहां पत्रकारों के साथ-साथ आम लोगों का भी काम आवे.
Related Posts
Press Club Katras | प्रेस क्लब कतरास की चुनावी प्रक्रिया शुरू
निवर्तमान सह कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान ने अपना आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया. प्रस्तुत ब्यौरे के अनुसार पिछले तीन वर्षों में उनके पास कुल आय 16354/ – रुपये तथा कुल व्यय 20431/- है. जो निवर्तमान पदाधिकारी आज की बैठक मे उपस्थित नहीं हो सके हैं वह 2 फरवरी को आय व्यय का ब्यौरा दे सकेंगे.
KATRAS | नाबालिक बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाला युवक गया जेल
KATRAS | भगत मुहल्ला के गरबी चौक जाने वाली गल्ली में एक नाबालिक बच्ची के साथ छेड़खानी करने का मामला…
JAN SHIKAYAT SAMADHAN SHIVIR | झारखंड पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान शिविर का कतरास में हुआ आयोजन
कतरास थाना सहित सभी थाना के लगे थे स्टॉल, फरियादी की जुटी भीड़ कतरास : झारखंड पुलिस की ओर से…