प्रज्जवला महिला समिति सिजुआ क्षेत्र ने किया गरीबों के बीच छाता वितरण

कतरास: तेतुलमारी बस्ती में गुरुवार को 25 गरीब एवं असहाय महिलाओं को दीक्षा महिला मंडल के तत्वाधान में, प्रज्ज्वला महिला समिति सिजुआ क्षेत्र द्वारा बरसात के मौसम को देखते हुए छाता, मुढ़ी,ब्रिटानिया मेरी बिस्किट और ठंडा पेय (फ्रूटी) इत्यादि समिति की अध्यक्षा श्रीमती काकुली रॉय एवं उनके सदस्यों द्वारा वितरण की गई.मौके पर सुनीता सिंह, संगीता धुर्वे, सुनीता राम, बबीता दास, रीताली, अमिता, माया बंदना आदि उपस्थित थी.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp