Saturday, July 27, 2024
HomeकतरासKATRAS | आर्य व्यायामशाला में आयोजित सम्मान समारोह में बोले विजय कुमार...

KATRAS | आर्य व्यायामशाला में आयोजित सम्मान समारोह में बोले विजय कुमार झा-खेल के जरिए हासिल की जा सकती है हर मकाम

खेल दिवस पर मेडल प्राप्त खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

KATRAS | खेल दिवस के अवसर पर आर्य व्यायामशाला एवं योग मंदिर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बियाडा के पूर्व अध्यक्ष सह समाजसेवी विजय कुमार झा ने किया व संचालन दीपक कुमार गुप्ता ने किया. कार्यक्रम में पावरलिफ्टिंग , डेडलिफ्ट,बेंच प्रेस, लॉन्ग जंप , हाई जंप एवं वॉकिंग के खेल में जिन्होंने नेशनल, एशिया,एवं स्टेट चैंपियनशिप में टाइटल व मैडल प्राप्त किया था उन्हीं खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष विजय कुमार झा ने कहा कि खेल न सिर्फ हमारे जीवन को स्वस्थ बनता है बल्कि समाज का भी निर्माण करता है खेल के माध्यम से समाज में हर ऊंचाई को हासिल कर सकता है आज के बच्चों को खेल के प्रति रुचि जगाएं. सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों सब जूनियर एथलीटक मीट हाई जंप में रिंकी कुमारी, लॉन्ग जंप में कोमल कुमारी, सीनियर स्टेट एथलेटिक मीट वॉकिंग में किरण कुमारी,पावर लिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस के खिलाड़ियों में रणधीर बर्मन, अभय बर्मन, दीपक गुप्ता, मोहम्मद शकरुद्दीन शाह, आकाश रवानी, अभिषेक सिंह, आयुष गुप्ता, अंकुश विश्वकर्मा, धनेश्वर राय, संतोष प्रभाकर, अमन गिरी, आदि खिलाड़ियों को अतिथियों के द्वारा मोमेंटो व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. वही संस्था के अध्यक्ष विजय कुमार झा, गुरुजी दुर्गाराम, राजकुमार पांडे, तीरंदाजी संघ के महासचिव जुबेर आलम, तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष तारकनाथ दास, डॉ वी एन चौधरी, धनबाद बार के वरीय अधिवक्ता दीपनारायण भट्टाचार्य को संस्था के द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर कतरास चैंबर कॉमर्स के सचिव मनोज गुप्ता, अधिवक्ता अवधेश गुप्ता, विनय कृष्णा गुप्ता, गौतम मंडल, अनंत श्री कृष्णा झा,चुन्ना यादव, शंकर चौहान, उदय सिंह,पलटू सिन्हा, कलाचंद बाउरी, आदि के अलावे संस्था के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments