झरिया। डी. ए. वी. + 2 उच्च विद्यालय, पाथरडीह, धनबाद में गुरुवार को आर.एस.पी. कॉलेज झरिया के बीएड सेमेस्टर-2 सत्र-2023-25 के प्रशिक्षुओं द्वारा विद्यालय अवलोकन के तहत छात्र-छात्राओं के साथ पौधारोपण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने छात्र – छात्राओं को प्रकृति व पर्यावरण के संरक्षण और महत्व को समझाया साथ ही विद्यार्थियों ने पर्यावरण सुरक्षित रखने का शपथ लिया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरबिन्द कुमार पाण्डेय ने कहा की हम सभी को पर्यवारण को बचाने के लिए अपने व्यवहार मे बदलाव लाना चाहिए और आस -पास के वातावरण को साफ एवं स्वस्थ रखने के लिए रोजाना प्रयास करना चाहिए. मौके पर पर्यवेक्षक डॉ. रामचन्द्र कुमार, प्रशिक्षु पूनम कुमारी, आरती कुमारी, उदय कुमार, कचन कुमारी, श्वेता कुमारी, चन्द्रमुखी कुमारी, प्रार्थना मिश्रा, पायल पटेल, सुमन कुमारी, लबली कुमारी, समेत विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का नारा दिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
Related Posts
DHANBAD : पंचम प्रांतीय कला संगम 2023 का राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में होगा आयोजन
शैक्षणिक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली विद्या विकास समिति ने पांचवा प्रांतीय कला संगम का यह मौका एक बार फिर राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद के अध्यक्ष व बाल कल्याण समिति धनबाद के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रांतीय कला संगम में 50 विद्या मंदिरों के लगभग 1000 की संख्या में बाल कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। प्रांतीय स्तर पर हो रही इस प्रांतीय कला संगम की शुरुआत धनबाद से ही हुई थी।
DHANBAD | हत्या के विरोध में धनबाद के आवास कर्मियों ने गोल्फ ग्राउंड में दिया धरना, गिरफ्तारी की मांग
DHANBAD | गढ़वा जिला के भावनाथपुर प्रखण्ड के समन्वयक के पद पर कार्यरत मोहम्द सिराज अंसारी की निर्मम हत्या किए…
DHANBAD | धोखरा को बलियापुर पंचायत में शामिल करने की मांग, स्व. राजकिशोर महतो संस्था ने सौंपा ज्ञापन
DHANBAD | बुधवार को स्वर्गीय राजकिशोर महतो संस्था एवं युवा संगठन समिति के अध्यक्ष गौतम रवानी के नेतृत्व में संस्था…