Saturday, October 5, 2024
Homeअंतराष्‍ट्रीयNewYork News | हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, भारत जताया आपत्त‍ि

NewYork News | हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, भारत जताया आपत्त‍ि

NewYork News | न्यूयॉर्क के मेलविल में एक मंदिर में हुई तोड़फोड़ को लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है। वायरल वीडियो पर भारत सरकार ने संज्ञान लिया और कहा कि भारत के लिए इस तरह की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने पोस्ट में कहा, न्यूयॉर्क के मेलविले में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के पास संकेतक बोर्ड को विरूपित करने की घटना अस्वीकार्य है। पोस्ट में कहा गया कि वाणिज्य दूतावास ‘समुदाय के संपर्क में हैं और इस जघन्य कृत्य के अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के लिए कानून लागू करने वाली एजेंसियों के अधिकारियों के समक्ष यह मामला उठाया गया है।’ अमेरिका में बीएपीएस स्वामिनारायण मंदिर में तोड़फोड़ का मुद्दा तूल पकड़ रहा है। इस मामले की जांच जारी है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस कोशिश में लगी हुई है। मेलविले, लॉन्ग आइलैंड के सफोल्क काउंटी में स्थित है और नासाऊ वेटरंस मेमोरियल कोलिज़ीयम से लगभग 28 किलोमीटर दूर है, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 सितंबर को सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई फुटेज के अनुसार, मंदिर के बाहर सड़क और प्रतीक चिह्नों पर स्प्रे पेंट से आपत्तिजनक शब्द लिखे गए। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि न्याय विभाग और गृह सुरक्षा विभाग को घटना की जांच करनी चाहिए। रिपोर्ट्स के अनुसार, हिंदू-अमेरिकन फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक सुहाग शुक्ला ने कहा, उन लोगों की कायरता के बारे में समझना मुश्किल है, जो एक निर्वाचित नेता के प्रति गुस्सा दिखाने के लिए हिंदू मंदिर पर हमला करते हैं।

Md Mustaqueem Ansari
Md Mustaqueem Ansarihttps://vartasambhav.com/
मो मुस्तकीम अंसारी, वार्ता संभव (डिजिटल/प्रिंट) में मुख्‍य संपादक हैं। वे पिछले 25 सालों से मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत हैं। दैनिक जागरण, प्रभात खबर जैसे शीर्ष अखबारों में बतौर उप संपादक अपनी सेवा दे चुके हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments