पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ भविष्य के लिए नुकसान:उपायुक्त संदीप कुमार

धनबाद (वार्ता संभव): विश्व पर्यावरण दिवस पर बिनोद बिहारी महतो मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा  एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से विधायक मथुरा प्रसाद महतो तथा उपायुक्त ने भाग लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि पर्यावरण सभी के लिए जरूरी है इसको बचाने के लिए हमारा क्या योगदान है इसपर सभी को ध्यान देने की जरूरत है. बदलते जीवन शैली के कारण पिछले 25 से 30 में पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है पहले बारिश का पानी नालियों से बहते हुए तालाब तथा अन्य जलाशय पहुंचती थी परन्तु वर्तमान समय में नालियां जाम हो जाने के कारण बारिश का पानी तालाब तथा अन्य जलाशय में नहीं पहुंच पा रही है. आज के वर्तमान समय में जरुरत है वर्षा जल को संरक्षित करने की. पर्यावरण में आए बदलाव के कारण जलाशय सुखती जा रही है. हम सभी को सजग होकर पर्यावरण को बचाना होगा तभी आने वाले समय को हम सभी बेहतर बना पाएंगे . पर्यावरण के साथ छेड़ छाड़ भविष्य को नुकसान पहुंचा सकता है. विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि जीवन में पर्यावरण का विशेष महत्व है लेकिन उसके बावजूद हम सभी पर्यावरण को क्षति पहुंचा रहे है अगर भविष्य को बचाना है तो हम सभी को पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेना होगा। मौके पर डीएफवो विकाश पालीवाल, आरएफओ एके मंजुल, वीडियो राजेश एक्का, आर पी मिश्रा समेत कई मोजूद थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp