बाघमारा: खरखरी कोलियरी चानक में बिजली काटे जाने को लेकर मधुबन पुलिस पर पथराव और दर्जनों हवाई फायरिंग के मामले में नामजद आरोपी सूरज पांडेय को पुलिस गिरफ्तार किया। कहा जा रहा हैं कि कुछ ही घंटे मे मधुबन पुलिस ने गिरफ्तार नामजद आरोपी सूरज पांडेय को थाने से ही मुक्त कर दिया। जो क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।मधुबन पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी सूरज पांडेय को पकड़ा था।आरोपी युवक का पैरवी रंग लाया और गिरफ्तारी के चंद घंटे के बाद ही उसे थाने से मुक्त कर दिया गया।जो क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।बीते 1 जून को पुलिस के मौजूदगी मे थाना के समक्ष दोनो पक्ष भीड़ गए।जिसमे पुलिस कर्मी सहित कई लोग जख्मी हुए थे।
आरोपी को पकड़ने में मधुबन थाना जेएसआई ने दिखाई दिलेरी, थानेदार ने छोड़ा, आरोपी थाना से निकलते हुए फ़ोटो हुआ वायरल
