पुलिस प्रशिक्षण || वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार पुलिस धनबाद के अधीक्षक ग्रामीण श्री कपील चौधरी महोदय के द्वारा पुलिस केंद्र में धनबाद जिले के सभी नव प्रोन्नत सहायक अवर निरीक्षको को फॉरेन्सिक साइंस, साइबर क्राइम, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता से सम्बन्धित विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण शिविर के दौरान सभी नव प्रोन्नत सहायक अवर निरीक्षको को जनता के प्रति पुलिस का व्यवहार एवम् अनुसन्धान की शैली से सम्बन्धित विषयों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ताकि सभी पदाधिकारी भविष्य में पदस्थापित थानों में दर्ज होने वाले मुक़दमों में त्वरित व गुणवत्तापूर्ण अनुसन्धान पर पीड़ित पक्ष न्याय दिलाने का काम कुशलतापूर्वक कर सके।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि सभी नव प्रोन्नत सहायक अवर निरीक्षको के लिए इस तरह का प्रशिक्षण शिविर आने वाले दिनों में भी आयोजित किया जाएगा। इस शिविर के दौरान आज पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी धनबाद श्री आर एन ठाकुर व फोरेंसिक टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।