DHANBAD | बुधवार को पुटकी बस्ती में ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद व बागी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा प्रखर समाजवादी चिंतक, शिक्षाविद, साक्षरता आंदोलन के स्तंभ और समाजसेवी स्व. विश्वनाथ बागी का पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित की गई । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बालेश्वर बाउरी , संचालन भोला नाथ राम व धन्यवाद राजू बाउरी द्वारा किया गया ।इस अवसर पर मुख्य वक्ता में राम रजक ने स्व. विश्वनाथ बागी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहें कि स्व. बागी अपने कर्मों से समाजवादी चिंतक, शिक्षाविद, साक्षरता आंदोलन के स्तंभ और समाजसेवी बने। स्व. बागी 1974 के जय प्रकाश आंदोलन के संपूर्ण क्रांति के विभिन्न संघर्षों में अगुआ की भूमिका निभाने वाले बोधगया व मुजफ्परपुर के संघर्ष में आगे रहने के कारण राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भूमिका स्थापित करने के बावजूद राजनीति की चकाचौंध से दूर रहें , जब कभी समाज मूल्यांकन करेंगे तो समाज में कार्य करने वालों को पसंद करेगी , स्व. बागी पूरब , पश्चिम , उत्तर व दक्षिण में देश के विभिन्न राज्यों में विभिन्न संघर्षों में अपनी दमदार भूमिका के कारण मेघा पाटकर जैसे कई नामचीन क्रांतिकारियों के सहभागी बनते रहें । जिले में असंगठित क्षेत्रों के असंगठित लोडिंग मजदूर एवं होटल – रेस्तरां श्रमिकों के जीवन को बेहतर जीवन को बेहतर मुकाम देने में अपने संघर्षों से कभी नहीं भुलाए जाने वाली अपनी बेदाग छवि के कारण सर्वमान्य रहे। स्व.बागी जी के सपनों को साकार करें सामाजिक हित में हम सभी को आज पांचवीं पुण्यतिथि में शपथ लेते है । इसके अलावा श्रीमंत बाउरी , राम नाथ श्रीवास्तव , दरोगा शर्मा , शंकर पासवान , प्रहलाद गौर , जय प्रकाश सिंह , मो. रफीक , शंकर पासवान व बजरंग बाउरी आदि ने अपने विचार रखें ।इस कार्यक्रम को सफल करने में मधेश्वर नाथ भगत , राजा राम पासवान , अक्षय बाउरी ,जोगेंद्र कुमार चौधरी व राजाराम बाउरी आदि का सहयोग रहा।
Related Posts
PUTKI : भारत ज्ञान-विज्ञान समिति का राष्ट्रव्यापी वैज्ञानिक चेतना अभियान को लेकर निकाली गई पदयात्रा
विवार को विवाह मंडप, 2 नंबर पुटकी में ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद द्वारा भारत ज्ञान विज्ञान समिति व अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क का राष्ट्रव्यापी वैज्ञानिक चेतना अभियान को लेकर आओ मिलकर भारत को समृद्ध बनाएं-वैज्ञानिक चेतना को जन-जन तक फैलाएं, शिक्षा और ज्ञान के महत्व को जानें – विज्ञान की शक्ति को पहचानें, देश के विकाश में योगदान दें,बच्चों को विज्ञान का ज्ञान दें आदि नारें के साथ पद यात्रा विवाह मंडप 2 नंबर पुटकी से प्रभु महतो चौक पुटकी से वापस 2 नंबर पुटकी आई
PUTKI | टेंपू चालक सोनू राय हत्याकांड को लेकर पुलिस ने किया प्रेस वार्ता, एक को भेजा जेल
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp PUTKI | पुटकी पुलिस ने टेंपू चालक सोनू…
JHARIA | पुटकी बाजार के जूता दुकानदार की चाकू मारकर कर दी हत्या
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | पुटकी थाना अंतर्गत पुटकी बाजार के…