Sunday, September 15, 2024
Homeधनबादराइडर्स ऑफ धनबाद के बैनर तले झारखंड मोटो फेस्ट का हुआ शानदार...

राइडर्स ऑफ धनबाद के बैनर तले झारखंड मोटो फेस्ट का हुआ शानदार आयोजन | जनशक्त‍ि दल सुप्रीमो ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

बाइकर्स होते हैं खतरों के खिलाड़ी पर सावधानी जरूरी:सूरज महतो

कतरास (बाघमारा): रविवार 1 सितंबर को कांको मोड़ स्थित जनशक्त‍ि दल के प्रधान कार्यालय परिसर में राइडर्स ऑफ धनबाद के बैनर तले झारखंड मोटो फेस्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी सूरज महतो ने की। इससे पूर्व आयोजनकर्ताओं ने श्री महतो को फूल माला पहनाकर कार्यक्रम में अभिनंदन किया। श्री महतो ने मौके पर मौजूद सैंकड़ों बाइकर्स को संबोधित किया।

उन्होंने सबसे पहले धनबाद समेत बिहार, बंगाल एवं उड़ीसा से आए सैंकड़ों बाइकर्स को जय झारखंड, जय जोहार कहकर अभिवादन किया। श्री महतो ने कहा कि आपलोग खतरों के खिलाड़ी हैं। आप लोगों के कर्तबों को देखकर लोगों के होश फाख्ता हो जाते हैं। आप जितना बेहतर बाइक चलाना जानते हैं उतना एक आम नागरिक नहीं चला पाएंगे। बावजूद इसके सड़क के सभी प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए ही बाइक चलाएं। श्री महतो ने सभी बाइकर्स को नसीहत देते हुए कहा कि जीवन अनमोल है। यह दोबारा नहीं मिलने वाला है।

Janshakti Dal Supremo Suraj Mahto Addresses to Bikers

लिहाजा पूरे नियम कायदे को ध्‍यान में रखकर ही बाइक चलाएं। श्री महतो ने कहा कि बिना हेलमेट के तो हरगिज बाइक न चलाएं। श्री महतो ने कहा कि शिघ्र ही विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है। अगर इस चुनाव में मेरी जीत होती है तो बाइकर्स समस्याओं को भी विधानसभा के पटल में उठाया जाएगा। श्री महतो ने कहा कि चुनाव में मुझे मौका मिला तो निश्‍चित तौर पर पूरे राज्य में बाइकर्स के कला के उत्थान को लेकर एक से बढ़कर एक कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नियमों के ध्‍यान में रखते हुए बाइकर्स कला के विकास में हमारा भरपूर सहयोग रहेगा। इस अवसर पर श्री महतो ने 8 लेन पर बाइक चलाकर बाइकर्स की हौसला अफजाई की। मौके पर बाइकर्स ने सूरज महतो जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए। इस अवसर पर महिला बाइकर्स के साथ सैंकड़ों यूट्युबर्स भी मौजूद थे। सभी बाइकर्स ने 8 लेन पर एक से बढ़कर एक करतब दिखाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023