
RANCHI | आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने उर्स के मौके पर सोमवार को डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी की. उन्होंने राज्य में अमन चैन की दुआ मांगी. साथ ही मजार के विकास में कमिटी को हरसंभव मदद देने की बात कही. मौके पर मजार कमिटी के सदस्यों ने आजसू सुप्रीमो और उनके साथ आयी पूरी टीम का मजार परिसर में फूलों की माला और पगड़ी बांध कर स्वागत किया. सुदेश महतो के साथ देवशरण भगत, भरत काशी, परवाज खान, मोहसिन खान, एस अली, खालिद खलील, जुबैर, ऐनुल, शहजाद, ज्ञान सिंह, बंटी यादव समेत अन्य शामिल थे.