
RANCHI | झारखंड सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से शामिल 65.34 लाख लाभुक परिवारों काे अगस्त से प्रतिमाह एक रुपए में एक किलो चना दाल देगी। खाद्य आपूर्ति विभाग ने नेशनल एग्रीकल्चर काे-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (नेफेड) से दाल खरीदने का फैसला किया है। चना दाल की खरीदारी के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय ने रिवर्स ऑक्शन प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपूर्तिकर्ता के चयन दाे बार टेंडर निकाला। लेकिन आपूर्तिकर्ता नहीं मिला। विभाग काे नेफेड से दाल खरीदने के लिए राज्य मंत्रिमंडल की सहमति लेनी हाेगी। नेफेड की ओर विभाग काे प्रस्ताव भी मिल चुका है। (दैनिक भास्कर)