कतरासः तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तेतुलमारी पीएसटी रोड निवासी सेवानिवृत्त कोलकर्मी मनी महतो के आवास को नकाबपोश डकैतों ने निशाना बनाया। गुरुवार रात छह की संख्या में आये डकैतों ने हथियार के बल पर गृहस्वामी मनी व उनकी पत्नी को बंधक बनाया और एक लाख रुपये नगदी सहित दस लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी लेकर भाग निकले। डकैतों के दल ने करीब दो घंटे तक भुक्तभोगी के आवास में रहकर वारदात को अंजाम दिया। इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गृहस्वामी से घटना की जानकारी ली। पुलिस डकैतों की पहचान करने के लिए भुक्तभोगी के घर के आस-पास लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात हथियारबंद डकैत कोल कर्मी के पीछे के घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे। करीब दो घंटे तक घर के हर कमरे की तलाशी ली। अलमीरा से नगदी सहित जेवरात लूटकर चलते बने। भुक्तभोगी ने बताया कि डकैतों ने नकदी के अलावा चार सोने का चैन, तीन जोडा सोने के हाथ का कंगन, तीन गले का नेकलेस, तीन जोडा चांदी की पायल, तीन जोड़ा कान का फूल, दो मोबाइल फोन सहित अन्य किमती समान अपने साथ ले गए।
Related Posts
DHANBAD : श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा का हीरापुर से झरिया श्याम मंदिर तक भव्य निशान यात्रा
निशान यात्रा के दौरान रांगाटांड़ श्रमिक चौक,बैंकमोड विरसा चौक पर गुजराती समाज के द्वारा, अशोक नगर,बस्ताकोला इत्यादि के स्थानों पर निशान शोभा यात्रियों का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया गया।निशान यात्रा प्रातः 6:30 प्रारंभ होकर 10:30 श्री श्याम मंदिर झरिया पहुँच कर श्रीश्याम प्रभु के चरणों मे निशान अर्पित किया गया।
DHANBAD | श्री श्री रविशंकर को वैश्विक शांति स्थापना में योगदान के लिए 30 यू एस कैनेडियन सिटीज ने किया सम्मानित
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp हॉवर्ड काउंटी, मैरीलैंड एवं टैक्सास के राज्यों में…
Loksabha Election 2024: मतदाता जागरूकता के लिए निगम ने निकाली रैली
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp Dhanbad: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर धनबाद जिला…