कतरासः तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तेतुलमारी पीएसटी रोड निवासी सेवानिवृत्त कोलकर्मी मनी महतो के आवास को नकाबपोश डकैतों ने निशाना बनाया। गुरुवार रात छह की संख्या में आये डकैतों ने हथियार के बल पर गृहस्वामी मनी व उनकी पत्नी को बंधक बनाया और एक लाख रुपये नगदी सहित दस लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी लेकर भाग निकले। डकैतों के दल ने करीब दो घंटे तक भुक्तभोगी के आवास में रहकर वारदात को अंजाम दिया। इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गृहस्वामी से घटना की जानकारी ली। पुलिस डकैतों की पहचान करने के लिए भुक्तभोगी के घर के आस-पास लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात हथियारबंद डकैत कोल कर्मी के पीछे के घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे। करीब दो घंटे तक घर के हर कमरे की तलाशी ली। अलमीरा से नगदी सहित जेवरात लूटकर चलते बने। भुक्तभोगी ने बताया कि डकैतों ने नकदी के अलावा चार सोने का चैन, तीन जोडा सोने के हाथ का कंगन, तीन गले का नेकलेस, तीन जोडा चांदी की पायल, तीन जोड़ा कान का फूल, दो मोबाइल फोन सहित अन्य किमती समान अपने साथ ले गए।
Related Posts
राहुल गांधी की न्याय यात्रा से प्रभावित होकर समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चंद्रवंशी थामा कांग्रेस का हांथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने माला पहनकर किया स्वागत
सर्वप्रथम सदस्यता ग्रहण करने पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने वीरेंद्र सिंह चंद्रवंशी सहित उनके समर्थकों को माला पहनकर स्वागत किया साथ ही अपने वक्तव्य में कहा चुनावी वर्ष होने के नाते सभी प्रबुद्ध वर्ग कांग्रेस के नीतियों और सिद्धांतों से प्रभावित होकर कांग्रेस से जुड़ रहे हैं श्री चंद्रवंशी एक सामाजिक एवं कुशल राजनीतिक कार्यकर्ता हैं
DHANBAD | पेयजल समस्या के समाधान को लेकर उपायुक्त ने की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक
DHANBAD | उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने आज जिले में पेयजल समस्या के समाधान के लिए माननीय…
बरवाअड्डा में ‘एक मुलाकात-अपनों के साथ’ कार्यक्रम में पहुंचे जिलाध्यक्ष संतोष सिंह
बरवाअड्डा: आज दिनांक 10 अगस्त 2024 को खरनी पंचायत के बाबुडीह गांव में “एक मुलाकात अपनो के साथ” कार्यक्रम के…