Saturday, October 5, 2024
Homeधनबादरिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी व उसकी पत्नी को बंधक बना डकैतों ने दिया लूट...

रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी व उसकी पत्नी को बंधक बना डकैतों ने दिया लूट की घटना को अंजाम, नकदी व जेवरात पर किया हांथ साफ

कतरासः तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तेतुलमारी पीएसटी रोड निवासी सेवानिवृत्त कोलकर्मी मनी महतो के आवास को नकाबपोश डकैतों ने निशाना बनाया। गुरुवार रात छह की संख्या में आये डकैतों ने हथियार के बल पर गृहस्वामी मनी व उनकी पत्नी को बंधक बनाया और एक लाख रुपये नगदी सहित दस लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी लेकर भाग निकले। डकैतों के दल ने करीब दो घंटे तक भुक्तभोगी के आवास में रहकर वारदात को अंजाम दिया। इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गृहस्वामी से घटना की जानकारी ली। पुलिस डकैतों की पहचान करने के लिए भुक्तभोगी के घर के आस-पास लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात हथियारबंद डकैत कोल कर्मी के पीछे के घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे। करीब दो घंटे तक घर के हर कमरे की तलाशी ली। अलमीरा से नगदी सहित जेवरात लूटकर चलते बने। भुक्तभोगी ने बताया कि डकैतों ने नकदी के अलावा चार सोने का चैन, तीन जोडा सोने के हाथ का कंगन, तीन गले का नेकलेस, तीन जोडा चांदी की पायल, तीन जोड़ा कान का फूल, दो मोबाइल फोन सहित अन्य किमती समान अपने साथ ले गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments