धनबाद : रोटरी क्लब धनबाद सेंट्रल के दसवां चेंज ओवर कार्यक्रम में अमित जैन अध्यक्ष,राहुल डोकानीय सचिव एवं विनीत तुलस्यान को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।रोटरी क्लब धनबाद सेंट्रल के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अमरेश सिंह ने बताया कि 10 वां चेंजओवर कार्यक्रम और अवार्ड सेरेमनी में मुख्य अतिथि के रूप में 3250 के पीडीजी एसपी बगेरिया शामिल हुए। साथ ही अन्य रोटरी क्लब के अध्यक्ष एवं सेक्रेटरी मुख्य रूप से एजी राजीव गोयल, डॉ. इन्द्र नामधारी,राहुल व्यास, दिनेश केशरी, बीसी ठाकुर शामिल हुए। एवं चेंज ओवर कार्यक्रम का संचालन दीपक कनोरिया एवं डॉ. विभाष सहाय के द्वारा किया गया। पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन राहुल गोयल एवं सचिव नीतीश बुबना के अनुपस्थिति में रोटेरियन बलराम अग्रवाल के द्वारा बैच पहनाकर आरसीडीसी का सत्र 2024-25 नया अध्यक्ष एवं सचिव का स्वागत किया एवं उसके उपरांत मोटिवेशनल स्पीकर शिव अरोड़ा अपने शब्दों के जादू से सबको को मंत्रा मुग्ध कर दिया। रोटेरियन अमरेश सिंह ने बताया कि आरसीडीसी 10 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र कार्य कर रही है जिसमें मुख्य रूप से एनजीओ आशीर्वाद फाउंडेशन के द्वारा एक वृद्धाश्रम ‘रामाश्रम’ नाम से प्रसिद्ध है उसका निर्माण हुआ है और इस प्रोजेक्ट को रोटरी इंटरनेशनल के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है। विनीत तुलस्यान ने बताया कि आरसीडीसी पूरे बोर्ड की घोषणा जल्द से जल्द करेगी एवं पूर्व सुनियोजित विभिन्न योजना को हर माह क्रियावंतित किया जाएगा।अमित जैन एवं राहुल डोकनिया बताया कि पूर्व वर्ष आरसीडीसी की चेंजओवर एवं पूरी टीम की घोषणा वियतनाम में हुई थी इस वर्ष भी पूरी टीम के साथ विदेश जाने की योजना है।
Related Posts
PM VISHWAKARMA YOJNA : धनबाद रेलवे ऑफिसर्स क्लब में लगाया गया एक दिवसीय कार्यशाला
धनबाद सांसद पीएम सिंह ने मीडिया को बताया कि पी.एम. विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से इसकी घोषणा किए थे। जिसकी शुरुआत हो चुकी है। इसका कुल लागत 1300 करोड रुपए है ।
DHANBAD | हाउसिंग कॉलोनी में समिति की दूसरी बैठक संपन्न
DHANBAD | शनिवार को श्रीमती डॉ शोभा सिन्हा की अध्यक्षता में उनके MIG A 8, हाउसिंग कॉलोनी आवास पर समिति…
DHANBAD | नए अपर समाहर्ता ने किया पदभार ग्रहण
DHANBAD | शनिवार की संध्या जिले के नए अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर…