Katras | सामाजिक कार्यकर्त्ता राजेश स्वर्णकार ने अपनी धर्म पत्नी संध्या स्वर्णकार के साथ मंदिर प्रांगन मे किया पौधारोपण । सावन के दूसरे सोमवार को सामाजिक कार्यकर्त्ता राजेश स्वर्णकार ने डॉक्टर पाड़ा दुर्गा मंदिर मे पौधा रोपण करते हुए कहा कि सावन के महीने मे पौधारोपण करने से बृक्ष को बढ़ने मे ज्यादा सुविधा होता है तथा मंदिर प्रांगण मे रहने के कारण पौधे का देख-भाल भी अच्छे से होगा एवं पूरे सावन के महीने मे अलग अलग जगह पौधारोपण करना है इस एक महीने मे 500 पौधा लगाने का लक्ष्य है। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा कतरास मंडल के महामंत्री श्री सूर्यदेव मिश्रा, समाजसेवी प्रदीप गुप्ता,समाजसेवी संतोष प्रमाणिक,मंदिर के संरक्षक शती नाथ नियोगी एवं बासु बाउरी
Related Posts
कीड़ायुक्त गंदा पानी सप्लाई होने से छाताबाद में हड़कंप, मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं माडा अधिकारी व कर्मचारी, अवैध कनेक्शन के भरमार से उत्पन्न हुई है समस्या, कारवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहे हैं माडाकर्मी
छाताबाद रोज मेडिकल गली वाले इलाके में रहने वाले समाजसेवी मोहम्मद शमीम अंसारी ने बताया कि मंगलवार को जैसे ही नल खुला कीचड़ युक्त पानी आना शुरू हो गया। पानी से काफी बदबू आ रहा था। पानी में कीड़े भी निकल रहे थे। उन्होंने बताया कि ऐसा छाताबाद पुल के पास पानी का पाइप फटा होने के कारण हो रहा है।
KATRAS : धनबाद कोयलांचल कलाकार संघ के अध्यक्ष के पिता के श्राद्ध में पहुंचे जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो
बेहराकुदर निवासी धनबाद कोयलांचल कलाकार संघ के अध्यक्ष राजू सिंह के पिता स्वर्गीय तारानाथ सिंह का श्राद्ध किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो बेहराकुदर पहंचे और दिवंगत की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
KATRAS | जीएनएम पूजा पंडाल में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp KATRAS | महानवमी की शाम मेला घूमने के…