SAMMAN SAMAROH | झरिया पोद्दार पाड़ा स्थित हरिबोल मंदिर परिसर में झारखंड बांग्ला भाषा-संस्कृति परिषद के तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बी बी एम कॉलेज के फाउंडर प्रोफेसर सिद्धार्थ बनर्जी विशेष रूप से उपस्थित थे। धीवर समाज के हरिबोल मंडली को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। धीवर समाज ने परंपरागत कीर्तन को झरिया पोद्दार पाड़ा स्थित हरिबोल कीर्तन सभा में 150 से भी ज्यादा वर्षो से आयोजित कर अपनी परंपरा व संस्कृति को जीवंत रखा है। समाज के गोवर्धन धीवर, तपन धीवर, नारायण धीवर, त्रिभंगा धीवर, भोला धीवर, माणिक धीवर, किशन धीवर, शुशांता धीवर, शशांक शेखर ओझा, गोबिंदा धीवर, शिल्पी अनिंदिता बनर्जी,शशांक शेखर ओझा,को परिषद द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा धीवर समिति द्वारा सम्मानित हो कर मुझे अपने पर गर्व हो रहा है।बंगला संस्कृति व परंपरा का वाहक है यह समिति। कार्यक्रम में कोलकाता बांग्ला चैनल की संगीतकार अनिंदिता बनर्जी ने लोक गीत गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में धीवर समिति द्वारा रंगारंग कीर्तन प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन परिषद के सहायक सचिव मिताली ने किया। परिषद के अध्यक्ष अजय मुखर्जी, सचिव समीर गोस्वामी, सहायक सचिव मिताली मुखर्जी ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि सिद्धार्थ बनर्जी को सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पिनाकी राय, शुशांत बनर्जी, कल्याण घोषाल, तपन धीवर आदि का योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन परिषद के संयुक्त सचिव कल्याण घोषाल ने किया।
Related Posts
चिकित्सा पुनर्वास में वरदान साबित हो रहा है फिजियोथेरेपी | फिजियोथेरेपी चिकित्सा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है लक्ष्य:डॉ मनोज सिंह
धनबाद: विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट के तत्वावधान में झरिया के बनियाहीर कुष्ठ कॉलोनी में…
JHARIA | झरिया के छड़-सीमेंट कारोबारी मो जाबिर हुसैन की पुत्री मेहविश सिमरा नीट पासकर किया क्षेत्र का नाम राैशन
JHARIA | झरिया नीचे कुल्ही निवासी छड़ सीमेंट कारोबारी मो जाबिर हुसैन उर्फ मंटू की पुत्री मेहविश सिमरा ने यूजी…
JHARIA | गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा, श्रीराम के उद्घोष से गुंजयमान हुआ झरिया कोयलांचल, त्रिदिवसीय राम कथा की हुई शुरुआत
झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह तथा रघुकुल परिवार के सदस्यों समेत लगभग 15-20 हजार श्रद्धालु हुए कलश यात्रा में शामिल…