SAMMAN SAMAROH | झरिया पोद्दार पाड़ा स्थित हरिबोल मंदिर परिसर में झारखंड बांग्ला भाषा-संस्कृति परिषद के तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बी बी एम कॉलेज के फाउंडर प्रोफेसर सिद्धार्थ बनर्जी विशेष रूप से उपस्थित थे। धीवर समाज के हरिबोल मंडली को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। धीवर समाज ने परंपरागत कीर्तन को झरिया पोद्दार पाड़ा स्थित हरिबोल कीर्तन सभा में 150 से भी ज्यादा वर्षो से आयोजित कर अपनी परंपरा व संस्कृति को जीवंत रखा है। समाज के गोवर्धन धीवर, तपन धीवर, नारायण धीवर, त्रिभंगा धीवर, भोला धीवर, माणिक धीवर, किशन धीवर, शुशांता धीवर, शशांक शेखर ओझा, गोबिंदा धीवर, शिल्पी अनिंदिता बनर्जी,शशांक शेखर ओझा,को परिषद द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा धीवर समिति द्वारा सम्मानित हो कर मुझे अपने पर गर्व हो रहा है।बंगला संस्कृति व परंपरा का वाहक है यह समिति। कार्यक्रम में कोलकाता बांग्ला चैनल की संगीतकार अनिंदिता बनर्जी ने लोक गीत गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में धीवर समिति द्वारा रंगारंग कीर्तन प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन परिषद के सहायक सचिव मिताली ने किया। परिषद के अध्यक्ष अजय मुखर्जी, सचिव समीर गोस्वामी, सहायक सचिव मिताली मुखर्जी ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि सिद्धार्थ बनर्जी को सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पिनाकी राय, शुशांत बनर्जी, कल्याण घोषाल, तपन धीवर आदि का योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन परिषद के संयुक्त सचिव कल्याण घोषाल ने किया।
Related Posts
लर्न एंड प्ले स्कूल में बच्चों ने लगाए पौधे, अभिभावकों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संस्कार दें अभिभावक:समाजसेवी अविनाश शर्मा Dhanbad | ग्रीन लाइफ झरिया एवं यूथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त…
JHARIA | जनसंचार विभाग की छात्रा अनन्या ने किया नेट क्वालीफाई
JHARIA | बीबीएमकेयू जनसंचार विभाग के 2018 -20 बैच की छात्रा अनन्या भट्टाचार्य ने जनसंचार एवं पत्रकारिता विषय में राष्ट्रीय…
JHARIA | दोबारी में गोफ में समाने से बचा युवक
DHANBAD | दोबारी रजवार बस्ती से होकर जाना काफी मुश्किल हो गया है बुधवार की सुबह बस्ती से होकर जा…