Sunday, September 8, 2024
HomeजमशेदपुरSARAIKELA-KHARSAWAN | गांधी जी के आदर्शों से ही होगा अपराधमुक्त समाज का...

SARAIKELA-KHARSAWAN | गांधी जी के आदर्शों से ही होगा अपराधमुक्त समाज का निर्माण:डाॅ बिमल कुमार,एक बुजुर्ग ने कहा-अपराध पर आज तक ऐसा एक्शन नहीं हुआ


JAMSHEDPUR | सरायकेला-खरसावां के दुगनी में महात्मा गांधी युवा क्लब द्वारा नेत्र जांच तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जमशेदपुर ब्लड बैंक,प्रतीक संघर्ष फाऊंडेशन और पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से लगभग 50 युनिट ब्लड एकत्रित किया गया. वहीं लगभग 70 लोगों ने पूर्णिमा नेत्रालय की टीम के सहयोग से शिविर में नेत्र जांच का भी लाभ उठाया.मौके पर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. डॉ. बिमल कुमार ने रक्त दाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र भी दिए. उन्होने कहा कि वर्तमान समय में समाज को महात्मा गांधी जी के आदर्शों पर चलने की जरूरत है क्योंकि अहिंसा के बिना अपराधमुक्त समाज की परिकल्पना असंभव है. मौके पर महात्मा गांधी युवा क्लब, प्रतीक संघर्ष फाऊंडेशन, जमशेदपुर ब्लड बैंक और पूर्णिमा नेत्रालय की टीम ने रक्त दान और नेत्र जांच शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा की. रक्तदान शिविर के उद्घाटन के पश्चात युवाओं की हौसला अफजाई करते समय एक बुजुर्ग ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि जिस तरह से हर छोटी-बड़ी घटना पर पुलिस को एक्शन लेते देखा जा रहा है ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था.इस पर एसपी बिमल कुमार मुस्कुराते नजर आए. बताते चलें कि जिले में अपराध, नशाखोरी, अड्डाबाजी,जुए और‌ शराब के अड्डों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाईयां आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बन रही हैं.आम लोगों का फोन रिसीव करने के साथ उस पर त्वरित कार्रवाई लेने से सरायकेला जिले में एसपी डॉ बिमल कुमार लोगों के दिलों पर राज करते नजर आ रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023