

DHANBAD | सोमवार 2 अक्टूबर गाँधी जयंती पर सिजुआ बस्ती में ग्रामीणों की एक बैठक हुई। बैठक में जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो शामिल हुए। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री महतो ने अपने विचारों को रखा। उन्होंने कहा कि बाघमारा से भय, भूख और भ्रष्टाचार खत्म करना मेरी पहली प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार के भेदभाव जात-पांत ना करके प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा प्रदान करना, पूरे बाघमारा में अमन-शांति कायम करने के उद्देश्य से ही मैं राजनीतिक में आया हूं। मौजूद महिलाओं एवं पुरुषों ने श्री महतो के विचारों को सुनने के बाद जनशक्ति दल को अपना समर्थन देने का वादा किया। मौजूद लोगों ने एक साथ खड़ा होकर श्री महतो के हाथों को मजबूत करने का भरोसा दिया। मौक पर मुख्य रूप से राजेंद्र कुमार, बसंत दास, मनीष कुमार, दीपक कुमार, मंझली देवी, कुर्मी देवी, फुलमोनी देवी, परमेश्वरी देवी आदि महिला एवं पुरुष मौजूद थे।