
DHANBAD | कांको मोड़ स्थित जनशक्ति दल के प्रधान कार्यलय पर बाघमारा के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने सोमवार २ अक्तूबर को संगठप के सुप्रीमो सूरज महतो से औपचारिक मुलाकात की। मौके पर श्री महतो व पहुचे प्रबुद्ध नागरिकों के बीच बाघमारा विधानसभा क्षेत्र की दशा और दिशा पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया।श्री महतो ने कहा िक पिछले पच्चीस सालों से यहां के जनप्रतिनिधियों ने बाघमारा पर रावण राज कायम कर रखा है। अगर मुझे बाघमारा की जनता का सेवा करने का मौका मिला तो यहां रावण राज को खत्म कर रामराज स्थापित करूंगा। मौके पर सम्पु पाण्डे, पवन महतो, महादेव दास , सुलतान आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें