💧 Dhanbad Bhatinda Waterfall Accident | Selfie Accident Rescue
📸 Selfie से बड़ा हादसा: पर्यटन स्थलों पर सेल्फी लेने की लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है। ऐसा ही एक दर्दनाक लेकिन सौभाग्य से जीवित बचाए गए हादसा भटिंडा वाटरफॉल, धनबाद में सामने आया। सोमवार को एक ही परिवार के चार लोग सेल्फी लेते हुए अचानक तेज बहाव में बह गए, लेकिन स्थानीय लोगों ने मानव श्रृंखला (Human Chain) बनाकर उनकी जान बचा ली।
📍 घटना कैसे घटी?
भटिंडा वाटरफॉल में जब एक महिला सेल्फी लेने के दौरान फिसलकर पानी में गिर गई, तो उसके पति, बेटे और बेटी ने उसे बचाने के लिए झपट्टा मारा। लेकिन देखते ही देखते सभी तेज धार में बहने लगे। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए एक मानव चेन बनाई और पानी में उतरकर सभी को बाहर निकाला।
🏥 अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
चारों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। समय पर रेस्क्यू के कारण सभी की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
🔔 सबक: पर्यटक स्थल पर सावधानी ज़रूरी
यह हादसा पर्यटन स्थलों पर सावधानी बरतने और सेल्फी के प्रति जुनून से बचने का बड़ा संदेश दे गया। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे प्राकृतिक स्थलों पर सुरक्षा को नजरअंदाज न करें।
