शोक संवेदना | पूर्व मंत्री स्व ओपी लाल की पत्नी का निधन

शोक संवेदना |

शोक संवेदना |

शोक संवेदना | कतरास: गुरूवार दिनांक 3 अक्टूबर के रात्रि‍ तकरीबन 9 बजे पूर्व मंत्री स्व ओपी लाल की धर्मपत्नी एवं कांग्रेस नेता अशोक प्रकाश लाल की माता श्रीमती शोवा देवी का देहांत हो गया है। उनका दिनांक 04 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे अंत्येष्टि कतरास के मां लिलोरी स्थान मुक्तिधाम में होगा। देहांत की खबर मिलते ही कतरास शोक में डूब गया है तथा श्रद्धांजलि देने वाले लोग प्रियदर्शनी पथ पचगढ़ी बाजार पहुंच रहे हैं।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp