Holy Mother’s Academy: कतरास के होली मदर्स एकेडेमी के पूर्व सचिव सुनील कुमार राय का निधन कोलकात्ता स्थित आवास में हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे. वे अपने पीछे पत्नी विजया राय, पुत्र अमिताभ राय, सुमिताभ राय तथा अन्य भरा पुरा परिवार छोड़ गये हैं
।उनके निधन पर स्थानीय लोगों ने शोक व्यक्त किया है। इनका दाह संस्कार लिलोरी स्थान कतरास स्थित मुक्तिधाम में 10 बजे गुरुवार को किया जायेगा ।अंतिम यात्रा काली मंदिर के समीप आवास से निकाला जायेगा।